News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 5, 2021

MIT में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी विदाई



News U.P | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बी.बी.ए एवं बी.कॉम छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। फैशन का जलवा गाना बजते ही रैंप पर छात्र-छात्राओं ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया। किसी ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा तो किसी ने अपने गीतों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। जूनियर्स ने शानदार ढंग से विदाई पार्टी दी, तो सीनियर्स के चेहरे खुशी से खिल उठे। सीनियर छात्र-छात्राओं ने शानदार पार्टी पर सभी का धन्यवाद किया। 

प्रिंसिपल हिमांशु शर्मा ने कहा की फेयरवेल का मतलब होता है 'गुड बाय'। लेकिन ये वो गुड बाय होता है, जहां उदासी से नहीं बल्कि एक स्माइलिंग फेस के साथ जूनीयर्स अपने सीनियर्स को अलविदा करते हैं। इस पार्टी में इंस्टीट्यूट से जाने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टायटल दिए गए। 

इस दौरान बीबीए विभाग से मिस्टर फेयरवेल धनंजय सिंह, मिस फेयरवेल सारा पूनिया और बीकॉम विभाग से मिस्टर फेयरवेल केशव और मिस फेयरवेल शिवानी मलिक को चुना गया। वही मिस्टर पर्सनैलिटी अनंत कुमार और मिस पर्सनैलिटी शुभांगी त्यागी रही।

विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कपूर ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मधुबाला शर्मा, अंकित गल्यान आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।    


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here