News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 4, 2021

वेंकटेश्वरा शिक्षक दिवस 2021 : बच्चों को शिक्षक ही सही दिशा प्रदान करता है :- डाॅ राजीव त्यागी

  • शिक्षक दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगौष्ठी
  • शिक्षक भाग्य विधाता नहीं, बल्कि राष्ट्र विधाता- डाॅ सुधीर गिरि




NEWS U.P. | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 180 शिक्षको को "सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान" एवं खेलो में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाडियों एवं उनके कोच को  एकलव्य सम्मान व द्रोणाचार्य सम्मान में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर "शिक्षक राष्ट्र विकास की रीढ़" विषय पर संगौष्ठी का आयोजन भी किया गया।  

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा संस्थान के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सेन्ट्रल सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डाॅ सतीश अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।



चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि हमारे शास्त्रों एवं ग्रंथों में पौराणिक काल से ही शिक्षको को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है। भगवान भाग्य विधाता है, जबकि शिक्षक भविष्य एवं राष्ट्र निर्माता है। 

शिक्षा संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डाॅ सतीश अग्रवाल, कुलसचिव डाॅ पीयूष पाण्डे, नर्सिंग डीन डाॅ एना ऐरिक ब्राउन आदि ने सम्बोधित किया। 

इसके बाद संस्थान के छात्र-छात्राओ ने अपने प्रिय गुरूजनो के सम्मान में शानदार सांस्कृति कार्यक्रम पेश कर सभी को तालिया बजाने पर विवश कर दिया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारो (इनोवेशन) के साथ उत्कृष्ट प्रदेशन करने वाले 180 शिक्षको को शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान देकर विभूषित किया गया।

प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने कहां की डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। सभी शिक्षकों को उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। शिक्षक दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। बच्चों को शिक्षक ही सही दिशा प्रदान करता है।

इस अवसर पर परिसर निदेशक डाॅ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डाॅ राजेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एएस ठाकुर, डीन एकेडिमिक डाॅ संजीव भट्, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, विम्स सलाहकार डाॅ आरएन सिंह, अरूण गोस्वामी, डाॅ अनिल जयसवाल, डाॅ सीपी कुशवाह, अंजलि शर्मा , विश्वास त्यागी, विकास भाटिया, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here