News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, September 24, 2021

बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वेंकटेश्वरा संस्थान को मिला "आइडियल हेल्थ इंस्टिट्यूशन अवार्ड 2021"


News U.P | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान ने कोविड के दौरान हजारों मरीजों की जान बचाने एवं शानदार चिकित्सीय एवं स्वास्थय सेंवाओं के लिए "आईडियल हैल्थ इंस्टीटूशन्स अवार्ड 2021" से सम्मानित किया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट चिकित्सा शिक्षा एंव वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं सामाजिक कार्यो को प्रोत्साहित करने वाली संस्था नमो मोशन पिक्चर्स एण्ड सोशल क्नैक्ट प्राइवेट लिमिटेड की चैयरपर्सन पूर्व मिसेज इण्डिया यूनीवर्स डा श्वेता कोठारी ने राजधानी लखनऊ मे सम्मानित किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमेन डा सुधीर गिरि ने इस सम्मान को अपने चिकित्सकों, नर्सिग/पैरामेडिकल्स को समर्पित किया। 

आईडियल हैल्थ इन्टीट्यूशन्स 2021 अवार्ड के बारे मे बताते हुए समूह चैयरमैन डा सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा राजीव त्यागी ने बताया कि वेंक्टेश्वरा मेडिकल संस्थान ने वैश्विक महामारी कोविड की पहली एवं दूसरी सबसे खतरनाक जानलेवा लहर में 2800 से अधिक संक्रमित मरीजों को सबसे कम मृत्यूदर के साथ प्रभावी उपचार देकर ठीक करने का काम किया। हम अपने समूह चैयरमैन डा सुधीर गिरि के कुशल नेतृत्व में संस्थान को देश के शीर्ष दस संस्थानों में शुमार कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

ऐसा दौरान निदेशक डा वीना सिंह, कुलपति प्रो पी.के भारती, निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डा एसके अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एएस ठाकुर, कुलसचिव डा पीयूष पाण्डे, मेरठ परसिर निदेशक डा प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, डा एना ब्राउन, डा राजेश सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियाॅ एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here