News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, September 24, 2021

शोभित विश्वविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन


News U.P | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में भाषा एवं संचार केंद्र द्वारा 'सोशल मीडिया - दोस्त या दुश्मन' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय राणा, प्रो. (डॉ.) राहुल बंसल, हेड- कम्युनिटी मेडिसिन, एसएमसी मेरठ ,लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष शर्मा, जीएम, कॉरपोरेट अफेयर्स, दयाल ग्रुप, और डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रो पूनम देवदत्त द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।

प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों की 17 टीमों ने सहभागिता की ।  जिसमें प्रतिभागियों द्वारा  सोशल मीडिया के पक्ष एवं विपक्ष में अपने मत रखें जिनका प्रो. (डॉ.) राहुल बंसल, हेड- कम्युनिटी मेडिसिन, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष शर्मा, जीएम, कॉरपोरेट अफेयर्स, दयाल ग्रुप  द्वारा आकलन किया गया। 



प्रतिभागियों द्वारा अपने मत रखने के उपरांत जजों द्वारा सभी छात्रों  की सराहना की गई।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय राणा ने  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वाद-विवाद उन शैक्षणिक गतिविधियों में से एक है जो छात्रों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए रचनात्मक अवसर प्रदान करता है।  वाद-विवाद से विद्यार्थी को जो ज्ञान प्राप्त होता है उसको किसी पैमाने से मापा नही जा सकता। 

प्रतियोगिता के अंत में जजों द्वारा सभी  टीमों के प्रतिभागियों को बारीकी से परखने के पश्चात  एमएन अक्षया एवं अमीषा   की टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम'  के रूप में चुना गया। सर्वश्रेष्ठ  वक्ता में प्रथम स्थान नमिता द्वितीय स्थान तनीषा एवं  अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त  करने पर विजेता टीमों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। 

प्रतियोगिता में सहभागिता करने पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर (डॉ) पूनम देवदत्त, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन सेवानिवृत्त, मित्रा नंद बहुगुणा और डॉ नंदिता त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में  डॉ शैल ढाका, डॉ अनिता राठौर, जूही चोपड़ा, डॉ अभिषेक डबास, डॉ नेहा यजुर्वेदी, अविनाव पाठक, युक्ति शर्मा एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here