News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 28, 2021

"स्टार्ट इन यूपी" पहल के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से "साहस" कार्यक्रम का आयोजन




मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा "स्टार्ट इन यूपी" पहल के अंतर्गत एमआईईटी इन्क्यूबेशन फोरम द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से "साहस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसका उद्देश्य महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न व्यवसाय को पंख लगाने के लिए स्टार्टअप की विभिन्न योजनाएं एवं इनक्यूबेशन संबंधित सहायता प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में मेरठ जिले के विभिन्न गांव से लगभग 300 से अधिक महिलाएं उद्यमी ने भाग लिया। 



इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ जिला पंचायत राज पदाधिकारी रेनू श्रीवास्तव, एसजे ऑर्गेनिक की संस्थापक सना खान, पंजाब नेशनल बैंक की सीनियर मैनेजर खुशबू महतो, एक्सिस बैंक के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट रणधीर तोमर, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,सीएफओ स्वाति गोयल, गरिमा अग्रवाल, संगीता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।



मुख्य अतिथि रेनू श्रीवास्तव ने गांव में महिलाओं से संबंधित रोजगार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्टार्टअप योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आप अपने ग्राम प्रधान से बात करें। सभी ग्राम प्रधानों को महिलाओं से संबंधित रोजगार के दिशा निर्देश दिए गए हैं। योगी सरकार द्वारा स्टार्ट इन यूपी के तहत अपने रोजगार को पंख लगाने के लिए मुफ्त इनक्यूबेशन सलाह और निधि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा। मेरठ ज़िले के गांव की महिलाएं सशक्तीकरण की दशा में  रोजगार से जुड़कर आर्थिक स्थिति में सुधार कर रही है।



सम्माननीय अतिथि एसजे ऑर्गेनिक्स की संस्थापक सना खान ने गांव की महिलाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा की मैं खुद महिला उद्यमी हूं। मैंने जैविक खाद से अपना स्टार्टअप शुरू किया था और आज मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8 करोड रुपए का जैविक खाद निर्यात खत्म करने जा रही हूं। गांव की महिलाओं से जैविक खाद में सहभागिता करते हुए कहा कि अगर गांव की महिलाएं जैविक खाद में कार्य करना चाहती हैं, तो मैं खुद वहां जाकर उन्हें प्रशिक्षित करूंगी और माल भी खुद खरीद लूंगी और उन्हें अच्छे दाम भी मिलेंगे।



एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के मैनेजर रेहान अहमद ने बताया कि हमारे इनक्यूबेशन के साथ महिलाएं जुड़ रही हैं और महिलाओं को अपने रोजगार को किस तरह से आगे बढ़ाना है उन सभी की जानकारी दी जाती है। वेबसाइट से लेकर प्रोडक्ट को कैसे बाजार में उतारना सहित रोजगार अवसर बढ़ाने की सेवा मुफ्त दी जाती है।

पंजाब नेशनल बैंक से सीनियर मैनेजर खुशबू महतो ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही महिला रोजगार संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

एक्सिस बैंक से रणधीर तोमर ने बताया कि हमारा बैंक महिलाओं को रोजगार के लिए विभिन्न ऋण देने के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। महिलाओं को अपना रोजगार चलाने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है जोकि बैंक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं का योगदान सराहनीय है।

इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना ठाकुर, डॉ सुपन स्वरूप, आशुतोष वशिष्ठ, राजेश वर्मा, शिवानी आदि का योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here