News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 25, 2021

एमआईईटी में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी



 





मेरठ। एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ शालिनी शर्मा, एचओडी डॉ सार्थक भट्टाचार्य और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य डॉ शालिनी शर्मा ने छात्रों से कहा कि यह एक ऐसा अवसर होता है, जिसमें हर्ष के साथ विषाद भी होता है। हर्ष इस बात का है कि हमारे सहयोगी आगे बढ़कर समाज तथा देश की उन्नति के भागीदार बनेंगे। दुख इस बात का है कि हमारा साथ छूट रहा है।


इस दौरान सीनियर छात्रों ने छात्र जीवन के दौरान घटित हुई घटनाओं के अनुभव बांटे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व सीनियर छात्रों के लिए कई प्रकार के गेम्स का आयोजन भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं रंग बिरेंगे परिधानों में नजर आये। सीनियर छात्र-छात्राओं ने शानदार पार्टी पर सभी का धन्यवाद किया। इस विदाई समारोह में इंस्टीट्यूट से जाने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टायटल दिए गए। 

बीएससी बायो टेक्नोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल रवि और मिस फेयरवेल दीपा रही। वही बीएससी बायोटेक्नोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल आईकॉन हिमांशु, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी से मिस फेयरवेल आईकॉन स्वाति गोयल रही। बीएससी माइक्रोबायोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल अंकुर ग्रोवर और एमएससी माइक्रोबायोलॉजी से मिस फेयरवेल शिवांगी रही।

इस दौरान कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ ह्रिदेश कुमार, डॉ असद आमिर, वन्दिता शर्मा, डॉ अल्का, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ सुबीर कुमार बोस एवं अभिनव सिंह उपस्थिति रहे । फेयरवेल पार्टी का नेतृत्व प्रोफेसर डॉ दिव्या चौधरी और डॉ पूनम रानी ने किया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here