News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 4, 2021

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मेरठ में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षक भाग्य विधाता नहीं, बल्कि राष्ट्र विधाता- डाॅ सुधीर गिरि

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मैं पूर्व संध्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।


 समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि शिक्षा के दम पर ही भारत एक बार फिर दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। संस्थान के छात्र-छात्राओ ने अपने प्रिय गुरूजनो के सम्मान में शानदार सांस्कृति कार्यक्रम पेश कर सभी को तालिया बजाने पर विवश कर दिया।
  

इस अवसर पर परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह,  डाॅ0 राजेश , डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर, डीन एकेडिमिक डाॅ0 संजीव भट्, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डाॅ0 आर0एन0 सिंह, अरूण गोस्वामी,  अंजलि शर्मा , विश्वास त्यागी, विकास भाटिया, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here