News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 8, 2021

वेंक्टेश्वरा में एक माह चलने वाले "स्वास्थ्य मेले" का शुभारम्भ



मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के 750 बेडेड मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल विम्स में वेंक्टेश्वरा स्वास्थय मेले का शुभारम्भ हुआ। एक माह तक चलने वाले इस स्वास्थय मेले में विभिन्न प्रकार की सर्जरी (हडियो,आंतो, पित्त की थैली, हर्निया, किडनी/गुर्दे की पथरी अपैन्डिक्स, विभिन्न कैंसर व नाॅन कैंसर गांठे (लाईपोमा), आंखों के ऑपरेशन, अन्य सभी प्रकार के उपचार एवं जाँच सुविधाऐ उत्तर भारत में सबसे कम दरो पर की जायेगी। इसी कडी में कल दूरबीन विधि से हुए विभिन्न जटिल आपरेशन के नौ मरीजों को रिकार्ड समय में ठीक कर उनकी सकुशल घर वापसी करायी गयी। 




वेंक्टेश्वरा स्वास्थय मेले का शुभारम्भ विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के एडमिन ब्लाॅक में समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, कुलपति डाॅ पीके भारती, डीन एकेडेमिक (मेडिकल) संजीव भट्, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एएस ठाकुर एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ इकराम इलाही ने फीटा काटकर किया।

एक माह तक चलने वाले इस "वेंक्टेश्वरा स्वास्थय मेले" के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ इकराम इलाही ने बताया कि इस स्वास्थय मेले में फ्री ओपीडी सेवाओ के साथ-2 विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े ऑपरेशन विदेशी मशीनो द्वारा उत्तर भारत में सबसे कम दरो पर किये जायेगे। इसके अलावा रक्त जांच, बलगम, मल, मूत्र, वीर्य जांच, सभी प्रकार के एक्स रे, अल्ट्रासाउण्ड, सीटी स्केन आदि भी न्यूनतम दरो पर उपलब्ध रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग एक माह तक सबसे सस्ती विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाओ का लाभ ले सकते है। इस अवसर पर कुलपति डाॅ पीके भारती, डाॅ एएस ठाकुर, डाॅ सुभाष मिश्रा, डाॅ अयूब, डाॅ गोपाल वर्मा, अरूण गोस्वामी, साकेत बर्मन, शैलेन्द्र सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here