News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, October 8, 2021

एमआईईटी में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन,123 लोगो का हुआ टीकाकरण




मेरठ। "सब की सुरक्षा,राष्ट्र की सुरक्षा" को सर्वोपरि रखते हुए नेशनल हाईवे 58 स्थित एमआईईटी कॉलेज में यूपीएचसी मलयाना के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। 18 एवं 45 से अधिक उम्र के शिक्षकों, स्टाफ और उनके परिजनों सहित 123 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कोविडशील्ड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज़ लगई गयी। यूपीएचसी मलयाना से प्रभारी डॉ वी.के अग्रवाल, एएनएम प्रीति गुप्ता, राहुल कुमार अरोड़ा, शारदा सैनी, नरेश देवी आदि का सहयोग रहा। 

एमआईईटी के रजिस्ट्रार संजय वशिष्ट ने कहा कि लोग बिना किसी हिचक और डर के वैक्सीन लगवाएं और भ्रांतियों से बचें। सभी वैक्सीन प्रभावी है। बिना किसी भ्रांति और डर के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार होना चाहिए। महामारी के इस संकट के समय में कोरोना से बचाव के अनुरूप व्यवहार के साथ-साथ वैक्सीन लगवाना ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपाय है। इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक संतोष कुमार दास, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here