News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 17, 2021

वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एकेडमी के साथ मिलकर सेना एवं अन्य अद्धसैनिक बलो की भर्ती के लिए युवाओ को देगा प्रशिक्षण

वेंक्टेश्वरा के लिए सेना भर्ती में युवाओ को तैयार करना देश सेवा करने का सौभाग्य- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

-प्रशिक्षण उपरान्त अभ्यर्थियों को सैन्य प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा भी देगा संस्थान- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।

-अगले माह नवम्बर में शुरू होने वाली सैन्य प्रशिक्षण अकादमी में जुडेगें देशभर के विख्यात वर्तमान एवं पूर्व सैन्य अधिकारी-कर्नल अमरदीप त्यागी, निदेशक योद्धा मिलिट्री एकेडमी। 

-दोनो संस्थानो के बीच सेना, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलो के विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए ’’संयुक्त प्रशिक्षण एकेडमी’’ शुरू करने पर बनी सहमति।


मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान की विख्यात सैन्य प्रशिक्षण अकादमी ’’योद्धा मिलिट्री एकेडमी’’ के साथ ’’संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण एवं रिक्ररूटमेन्ट’’ के लिए सहमति बनी है। दोनो संस्थान मिलकर देश के लिए सेना/पुलिस/अर्द्धसैनिक बल एवं एस0एस0बी0 आदि के विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए युवाओ को प्रशिक्षित करेगे। यह जानकारी आज यहां दोनो संस्थानो की आपसी सहमति के बाद वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं ’’योद्धा मिलिट्री एकेडमी’’ के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने एक संयुक्त रूप से दी। 

वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एकेडमी के ’’संयुक्त सैन्य/पुलिस प्रशिक्षण एवं भर्ती अकादमी’’ के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, योद्धा मिलिट्री एकेडमी के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती एवं मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्र्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा समूह पिछले 20 सालो से आई0टी0, इन्जीनियरिंग, एजूकेशन, मेडिकल, नर्सिंग आदि क्षेत्रों में हजारो युवाओ को शिक्षित कर उन्हे सम्मानित रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है। लेकिन पहली बार देश के लिए सेना, पुलिस भर्ती, अर्द्धसैनिक बलो की भर्ती में युवाओ को योद्धा मिलिट्री एकेडमी के एक्सपर्ट के साथ मिलकर उन्हें प्रशिक्षित कर सीधे देश सेवा से जुडकर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। 
संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण एकेडमी के ट्रेनिंग पार्टनर से0नि0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने कहा कि उत्तर भारत विशेष रूप से पश्चिमी उ0प्र0, हरियाणा, पंजाब एंव राजस्थान के युवाओ में सेना एवं पुलिस भर्ती द्वारा देश सेवा का जज्बा शुरू से ही रहा है। हम वेंक्टेश्वरा के सहयोग से वर्तमान एवं सेवानिवृत्त सैन्य एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर उत्तर भारत के सेना व पुलिस में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार करेगें। सुंयक्त प्रेस कांफ्रेन्स को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती व डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। 
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल, दीपक कुमार, संदीप भान, पूजा सिंह, तरू सिंहल, निपुण त्यागी,  विश्वास त्यागी, आकांशा, जितेन्द्र पाल,दिव्या, रिचा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here