News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, November 12, 2021

विम्स हाॅस्पिटल में नार्मल डिलीवरी में बेटी होने पर निशुल्क सम्पूर्ण उपचार एवं नगद उपहार - डाॅ सुधीर गिरि

 वेंक्टेश्वरा में "सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2021" का शानदार आयोजन

"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान" के अंतर्गत विम्स हाॅस्पिटल में नार्मल डिलीवरी में बेटी होने पर निशुल्क सम्पूर्ण उपचार एवं नगद उपहार - डाॅ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह


NEWS U.P 24X7 Chief Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं विम्स मल्टीस्पशियलिटी हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न जनपदो में ग्रामीण क्षेत्रो में प्राथमिक स्तर पर स्वास्थय सेवाओ को अंजाम देने वाले 500 से अधिक सामान्य चिकित्सको एवं आशा बहनो को वैश्विक महामारी कोरोना में किये गये शानदार चिकित्सीय सहायता कार्यो के लिए शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 



वेंक्टेश्वरा संस्थान के सी.वी रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2021 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, प्राचार्य विम्स डाॅ सतीश अग्रवाल, डाॅ एनके कालिया आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 



समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने कहा कि बात चाहे सामान्य बिमारियो/दुर्घनाओं की हो, या कोविड जैसी वैश्विक महामारी की भारत के ग्रामीण क्षेत्रो, दुर्गम एवं पिछडे क्षेत्रो में प्राईमरी स्तर पर स्वास्थय सेवाओ की कमान इन क्षेत्रो में स्वास्थय एवं चिकित्सीय सहायता प्रदान करने वाले आप भाईयों पर होती है। पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह कोविड जैसी वैश्विक महामारी में आप लोगो ने दिन रात  संक्रमितो को मदद पहुँचाकर इस महामारी पर नकेल कसने का काम किया। आप लोग स्वास्थय सेवाओ की रीढ है। आपने एवं आशा बहनो ने जनजागरूकता अभियान चलाकर लाखो लोग को उच्चस्तरीय स्वास्थय केन्द्रो पर पहुँचाकर उनकी जान बचाने का काम किया है। 



विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के सीईओ एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने बताया कि आज आप लोगो को सम्मानित करते हुए संस्थान प्रबन्धन स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल उपलब्ध सुविधाओ के साथ-2 जनवरी माह से कैथलैब, डाललिसिस यूनिट, कैन्सर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी जैसी सुपरस्पेशियलिटी सुविधाऐ भी शुरू करने जा रहा है। सम्मान समारोह कार्यक्रम को कुलपति प्रो पीके भारती, निदेशक बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, डाॅ एनके कालिया एवं वरिष्ठ सर्जन डाॅ इकराम अन्सारी ने भी सम्बोधित किया। 



इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ संजीव भट्, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ एएस ठाकुर, डाॅ राजीव रंजन, सीओओ डाॅ अरशद इकबाल, डाॅ गोपाल यादव, कुलसचिव डाॅ पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, कुलदीप सिंह, विकास कौशिक, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विश्वास त्यागी, शैलेन्द्र सिंह, अरूण गोस्वामी, रंजीत, योगेश कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ स्मृति गुप्ता ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here