News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 17, 2021

स्किल्ड मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स को दोनो संस्थान संयुक्त उपक्रम के तहत देश एवं विदेशो में अच्छी नौकरियां दिलाने के लिए मिलकर काम करेंगे- डॉ राजीव त्यागी

 श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय का बीएसएल प्रा. लि. व ईफॉस-डॉट-इन के साथ शैक्षणिक करार

मेडिकल ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट चिकित्सको के लिए रोग निदान की दिशा में ये एडवान्स पाठ्यक्रम मील का पत्थर साबित होगे- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन

स्किल्ड मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स को दोनो संस्थान संयुक्त उपक्रम के तहत देश एवं विदेशो में अच्छी नौकरियां दिलाने के लिए मिलकर काम करेंगे- डॉ राजीव त्यागी




मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित विख्यात संस्थान बीएसएल प्रा. लि. व ईफॉस-डॉट-इन के बीच पोस्टग्रेजुएट चिकित्सको को रेडियोडायग्नोसिस समेत अन्य लेटेस्ट मेडिकल तकनीको के प्रशिक्षण के लिए एक "शैक्षणिक करार" हुआ। 

जिसके तहत देशभर के स्किल्ड चिकित्सको को नयी-2 मेडिकल तकनीको के प्रशिक्षण के साथ "अपग्रेड" करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही दोनो संस्थान "स्किल्ड चिकित्सको, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट देकर विदेशो में रोजगार दिलाने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। इसकी जानकारी आज शैक्षणिक करार एवं इसकी विवरण पत्रिका के विमोचन के बाद आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, बीएसएल के एमडी डॉ अरूण कुमार शुक्ला एवं ईफॉस के निदेशक सचिन कुमार जैन ने संयुक्त रूप से दी।

 वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ सीवी रमन कांफ्रेस में आयोजित इस "ऐतिहासिक शैक्षणिक करार" के बारे में जानकारी देते हुए चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि "स्किल्ड एवं प्रोफेशनल्स योग्य चिकित्सको को चिकित्सा जगत की विश्वस्तरीय नयी तकनीको के स्किल्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम द्वारा उनको अपग्रेड करने एवं सर्टिफिकेट देने वाला वेंक्टेश्वरा देश का पहला निजी विश्वविद्यालय होगा। इसके साथ ही दोनो संस्थान मिलकर इन अपस्किल्ड चिकित्सको के साथ-2 स्किल्ड नर्सिंग एंव पैरामेडिकल्स को विदेशो में रोजगार के उच्च अवसर दिलाने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। 

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, विम्स के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एनके कालिया, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, डॉ विनय कुमार, डॉ बीबी बोरा, डॉ बीएस त्यागी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ मोहित शर्मा, डॉ उमेश, डॉ वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डॉ सीपी कुशवाह, साकेत बर्मन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here