News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, November 29, 2021

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र रजपुरा में कार्यशाला का आयोजन



मेरठ।  निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र रजपुरा पर प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संपन्न हुई कार्यशाला में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर बेसिक शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभा किया। 




कार्यशाला का उद्घाटन बीईओ कमल राज तथा डायट मेंटर धीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में 3 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के छोटे बच्चों के लिए अपेक्षित गुणवत्ता के साथ समग्र विकास और सक्रिय सीखने की क्षमता सार्वभौमिक आनंद पूर्ण स्वस्थ वातावरण में शिक्षा किस प्रकार हो इस पर अपने विचार रखें। सीडीपीओ श्रीमती पूनम गर्ग ने भी इस कार्यशाला पर अपने विचार रखें तथा सभा को संबोधित किया। 

मंच का संचालन श्रीमती राजरानी शर्मा ए आर पी के द्वारा किया गया। चंद्रपाल संजय मलिक सीमा पवार राजकुमार विशाल गुप्ता धीरज आंचल त्यागी वंदना संगीता आदि ने कार्यशाला में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे डी.सी.ट्रेनिंग श्रीमती रश्मि अहलावत तथा एस आर जी पूनम राणा ने सभी का मार्गदर्शन किया तथा कार्यक्रम में शामिल लोगों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम आज पूरे मेरठ में सभी ब्लॉक्स पर किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here