News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 1, 2021

विश्व एडस दिवस पर विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार, पोस्टर प्रतियोगिता एवं "रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरूकता रैली’’ का अयोजन

-देश के विभिन्न हिस्सो से आये वरिष्ठ चिकित्सको एवं वैज्ञानिको ने इस जानलेवा महामारी के फैलने, लक्षणो, बचाव व रोकथाम एवं उपलब्ध उपचार के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

-वरिष्ठ चिकित्सको, नर्सिंग/पैरामेडिकल स्टॉफ एवं एम0बी0बी0एस0 स्टूडैन्टस ने संस्थान परिसर में एडस से बचाव एवं रोकथाम के लिए ’’रेड रिबन एक्सप्रेस जागरूकता रैली’’ निकालकर देश के स्वास्थय मन्त्री एवं महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। 

-वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने देश के विभिन्न हिस्सो से आये चिकित्सको एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

-अभी तक कोई प्रभावी उपचार एवं बचाव का टीका ना होने की वजह से लाखो लोगों की जिन्दगियां लील जाता है एडस- डॉ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, प्रो0 कम्युनिटी मेडिसिन एवं निदेशक विम्स।

-एडस से बचाव व इसकी रोकथाम में मेडिकल/पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की सबसे अहम भूमिका- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, वेंक्टेश्वरा संस्थान।

मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ ने विश्व एडस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं ’’रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरूकता रैली’’ का आयोजन कर इस बिमारी से बचाव रोकथाम के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इसके साथ ही संस्थान में एडस के लक्षणो, रोग निदान एवं उपचार को लेकर एक राष्ट्रीय संगौष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सो से आये दो दर्जन से अधिक विख्यात चिकित्सको ने हिस्सा लिया। 

विश्व एडस दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगौष्ठी, पोस्टर, प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, विख्यात चिकित्सक एवं निदेशक विम्स डॉ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, कुलसचिव प्रो0 पीयूष कुमार पाण्डेय, विख्यात माइक्रो बायोलोजिस्ट डॉ0 संजीव भट् मेरठ परिसर निदेशक7 प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया। 
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि नक कहा नेशनल एडस कन्ट्रोल आरगनाईजेशन (नाको) के सहयोग से हम इस जानलेवा महामारी पर लगाम करने में काफी हद तक सफल रहे है। एक चिकित्सक/नर्सिंग/पैरामेडिकल प्रोफेसनल्स होने के नाते हमारी जिम्मेदारी ओर बढ जाती है।

अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता बिग्रेडियर डॉ0 सतीश अग्रवाल ने कहा कि एडस दुनिया की सबसे खतरनाक लाईलाज बिमारियों मे से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखो संक्रमित लोगो को इसके कारण अपनी जान से हाथ धोना पडता है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि एडस जैसी लाईलाज बिमारी के बचाव व रोकथाम इसके प्रति लोगो को जागरूक करने में सरकार के साथ-2 मेडिकल/पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका सर्वोच्च है। सगौष्ठी को एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, डॉ0 संजीव भट्, सी0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 साची अहलावत ने भी सम्बोधित किया।
 इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 वी0पी0 यादव,  डॉ0 दीपक, डॉ0 ईकराम इलाही, अंजलि शर्मा, अरूण कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here