News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 15, 2021

चुनाव के लिए तैयार हो रहे थे अवैध हथियार, मेरठ पुलिस ने किया फैक्टरी का पर्दाफाश,भारी मात्रा में असलहा बरामद


अजय चौधरी। मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में पिछले 10 सालों से असलाह फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस को इसकी कोई भनक नहीं लगी। क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री संचालित कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असला बरामद किया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फैक्ट्री में हथियार तैयार की जा रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम और लिसाड़ी गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को लिसाड़ी गेट की आशियाना कॉलोनी में राशिद और इरशाद के घर के अंदर पिछले 10 सालों से चल रही असला फैक्ट्री पकड़ी है।

 फेक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में पिस्टल तमंचे और बंदूक बरामद की गई है। साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि राशिद और इरशाद पिछले 10 सालों से फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। उसके बाद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आज तक दोनों आरोपित कभी जेल भी नहीं गए हैं। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। बदमाशों के पांच साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए इस गैंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लिसाड़ी गेट पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में छापा मारकर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया। मौके से शालीमार गार्डन निवासी इकबाल, आमिर, समर कॉलोनी निवासी आस मोहम्मद और इरशाद, ईरा गार्डन निवासी हसीन और शहजाद कॉलोनी निवासी आमिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से बनी और अधबनी 10 कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई हैं। इसी के साथ कई मैगजीन और हथियार बनाने के औजार व उपकरण भी बरामद किए गए हैं। बदमाशों के साथी राशिद, शहजाद उर्फ बंटी, इसरार, शाहिद और जुल्फिकार फरार हैं। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह ऑन डिमांड पिस्टल तैयार करके उसे मेरठ और आसपास के जिलों में बेचा करते थे। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों से इतने हथियार बरामद हुए हैं कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते थे। उन्होंने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here