News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, December 24, 2021

स्वच्छता, जल संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश देते हुए जन जागरूकता रैली



NEWS U.P 24X7| EDITOR AJAY CHAUDHARY|

मेरठ। मेरठ छावनी परिषद तथा सामाजिक संस्था द ग्रोइंग प्यूपिल द्वारा आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत सदर बाजार क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सी.ए.बी इंटर कॉलेज के छात्रों तथा एन सी सी के कैडिटों ने भाग लिया। मेरठ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नावेंद्र नाथ ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। 



स्वच्छता, जल संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश देते हुए जन जागरूकता रैली सदर दाल मंडी, सराफा बाजार तथा सदर थाना होती हुई वापस सी.ए.बी इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मेरठ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नावेंद्र नाथ ने कहा कि कोई भी सरकारी अभियान बिना जन भागीदारी और जन सहयोग के कामयाब नहीं हो सकता। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे सब मेरठ छावनी परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता, जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के कार्यक्रमों में सहयोग करें। 



द ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने बताया कि उनकी संस्था विद्यालयों में स्वच्छता समितियां बनाकर विद्यार्थियों को कचरा एवं जल प्रबंधन के विषय में जानकारी दे रही है। जिससे विद्यार्थी स्वच्छता, जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन में सहभागी बने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें। सी.ए.बी के प्रधानाचार्य नरेन्द्र यादव ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत खतरा बड़ा खतरा है इससे जल जमीन और जीवन तीनों प्रभावित हो रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को लगातार पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया जा रहा है। जन जागरूकता रैली को सफल बनाने में मेरठ छावनी के सैनिटेशन इंचार्ज वीके त्यागी, सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार, कैप्टन विजय पाल, लेफ्टिनेंट सुधीर सिंह, विनोद कौशिक, कुलदीप गौड़, आनंद शर्मा, अनिल गर्ग, राजेंद्र पुंडीर तथा मोहित कपूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here