News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, December 24, 2021

वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि को राष्ट्रीय पुरस्कार "इण्डियाज रियल हीरो अवार्ड-2021" मिला



मेरठ। इस साल के अन्त में वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में एक ओर शानदार उपलब्धि दर्ज हुई है। समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि के कुशल नेतृत्व में वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थानो/हॉस्पिटल्स द्वारा कोरोना काल में किये गये शानदार शैक्षणिक एवं चिकित्सीय कार्यो के लिए चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि को देश की जानी मानी सोशल आर्गेनाईजेशन यश इवेन्ट मैनेजमेन्ट एवं साई मोशन पिक्चर्स मुम्बई द्वारा रियल हीरो ऑफ द नेशन 2021 के अवार्ड से नवाजा गया है। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी को मशहूर निदेशक विशाल शर्मा, पूर्व मिसेज वर्ड मोनिका मीना, बालीवुड अभिनेत्री टीना दत्ता, आदि ने शॉल, स्मृति चिन्ह एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर मशहूर प्लेबेक सिंगर जूबिन एवं रबिका ने शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया। इसके अलावा जादूगर सम्राट दिवांश ने भी एक से बढकर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सभी को तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया। समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने अवार्ड मिलने पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए इसे "गुड टीमवर्क" करार दिया है। उन्होने कहा कि जब देश एवं दुनिया आपके अच्छे कामो को रिक्गनाईज्ड करती है तो हमारी जिम्मेदारी समाज एंव देश के प्रति और ज्यादा बढ जाती है। 

इस अवसर पर उन्होने वेंक्टेश्वरा की ओर से "हेल्थ फॉर आल-एजूकेशन फॉर आल" की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। जिम कार्बेट में आयोजित इस सम्मान समारोह में उत्तराखणड एवं देश के कई जाने माने सामाजिक कार्यकर्ताओ, राजनयिको, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। डॉ सुधीर गिरि को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने पर उनको बधाई देने वालो का तांता लग गया। उनको बधाई देने वालो में कुलपति प्रो डॉ. पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, निदेशक डॉ राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ एना ब्राउन, प्रदीप शर्मा, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विश्वास त्यागी, डॉ संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here