News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 26, 2021

मलिन बस्तियों के बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस डे

मेरठ। पीयर फॉउंडेशन के द्वारा लाल कुर्ती की मलिन बस्तियों में पढ़ाये जाने वाले बच्चो के साथ क्रिसमस मनाया गया। इस मौके पर बच्चो के साथ कैरोल्स गाये गए और साथ ही नाच गाने एवं अन्य कार्य्रकम का आयोजन किया गया। संस्था के स्वमसेवक सत्यम व समीरा द्वारा ही सांता क्लास  बनके बच्चो को उपहार भी बांटे। बच्चो ने कार्यक्रम का खूब आंनद लिया और सांता के साथ नाचे भी और कैरोल्स भी गाये।
 पीयर फाउंडेशन के स्वमसेवक प्रतिदिन प्रोजेक्ट उद्गम क्लासेज के तहत पिछले 33 माह से मलिन बस्तियों में पढ़ा रहे है, कोरोना काल में भी स्वमसेवक प्रतदिन शाम को 2 घन्टा बच्चो को पढ़ाते है। संस्था की ओर से शान्तनु, सत्यम, समीरा, अदित्य, धीरज, ऋतिका, निमिषा, अल्तमश आदि का योगदान रहा।
आपको बतादे की संस्था की और से शिक्षा, मासिक धर्म कार्यशाला, स्किल डेवलपमेंट और अन्य जागरूकता अभियान चलाए जाते है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here