News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 28, 2021

एमआईटी के बीसीए विभाग की फ्रेशर्स पार्टी में मचा धमाल, दिखा फैशन का जलवा

सलोनी शर्मा मिस फ्रेशर्स, उत्कर्ष शर्मा मिस्टर फ्रेशर्स बने

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीसीए विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। दितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करने के लिए पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, निदेशक आलोक चौहान, एचओडी ललित कुमार ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विभाग के छात्रों ने भांगड़ा की ताल पर जमकर झूमे, छात्रों ने कई अन्य कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग ,शायरी, गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया ,जहां एक और तेज पश्चिमी धुने बजी, वहीं दूसरी और पंजाबी भांगड़ा और गिद्धा पर छात्र-छात्राएं झूमे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा । जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंपवॉक, दितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए।
अंत में जजों ने बीसीए विभाग से मिस फ्रेशर सलोनी शर्मा, मिस्टर फ्रेशर उत्कर्ष शर्मा और वही मिस पर्सनैलिटी अनुश त्यागी और मिस्टर पर्सनैलिटी रीवेष सलमानी को मिला।
इस अवसर पर दीपा सिंघल, सोनम तोमर, प्रीति शर्मा, मनोज कुमार, डॉ ललित जिंदल,डॉ दिग्विजय सिंह का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here