News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 9, 2021

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में महिला यौन उत्पीडन एवं महिला सशक्तीकरण पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार



मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में आयोजित "कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण" पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वक्ताओ ने एक सुर में "महिला यौन उत्पीडन" को कैन्सर से भी बडा अभिशाप बताते हुए इसे पुरूषो की विकृत मानसिकता का परिचायक बताया। सेमीनार के बाद आये सभी गणमान्य अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेमीनार के शुभारम्भ से पहले विमान/हैलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत देश के 14 जाबांज सैन्य अधिकारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी।



वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ सीवी रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, प्रो पीके भारती, सीईओ डॉ अरशद इकबाल, कुलसचिव प्रो पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता एवं देश के विख्यात कैंसर सर्जन डॉ एमए तालाकोटि ने कहा कि वो अब तक देश विदेश में 3000 से अधिक विभिन्न जटिल कैंसरस की सफल सर्जरी करके हजारो लोगो की जान बचा चुके है। पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन कैन्सर से भी भंयकर रोग" है, एवं यह एक राष्ट्रीय अभिशाप एवं मानसिक दिवालियेपन का उदाहरण है। ऐसी घटनाऐं "महिला सशक्तीकरण की मुहिम को कमजोर करने वाली है। आईये हम सब मिलकर इसके विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाकर विश्व की अतिसम्मानित आधी आबादी को सुरक्षित एंव स्वस्थ परिवेश देकर राईट टू इक्वेलिटी के अधिकार को मजबूत करके महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढे।



 एक दिवसीय सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, सीईओ डॉ अरशद इकबाल, कुलसचिव पीयूष पाण्डे एंव वरिष्ठ सर्जन डॉ इकराम ईलाही ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सीओओ डॉ अरशद इकबाल, डॉ सुहैल अनवर, डॉ शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजलि शर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here