मेरठ। कोई भी ऐसा समय हो, जब एक बदलाव की आवशयकता हो, तो रेडियो की दुनियाँ ने एक बड़ी भूमिका निभायी है। पूरे देश में एक अलग पहचान बना चुके रेडियो मेरठ 89.6 एफएम ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से और अपने रेडियो जॉकी अंदाज़ के साथ, सभी का ध्यान भी अपनी ओर खींचा और हर मुश्किल वक़्त से, अपने लिसनर्स को निकाल कर उनके चेहरे पर एक मुस्कराहट को बनाये रखा है।
परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के रेडियो मेरठ 89.6 एफएम पर 24 घंटे मनोरंजन का सिलसिला जारी रहेगा। रेडियो मेरठ 89.6 एफएम पर लोकप्रिय संगीत,मनोरंजक, शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रमो का आनंद उठा सकते हैं। सुबह की शुरुआत भजनो से होने के साथ सदाबहार नग्में, नब्बे के दशक के खूबसूरत और आजकल के नए गानो के साथ साथ ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है। मेरठ के श्रोताओं के लिए यह अच्छी खबर है कि अब 24 घंटे मनोरंजन का लुफ्त उठा पाएंगे। मेरठ शहर की खबरों के साथ, समय समय पर मेरठ के नामचीन हस्तियों को भी आमंत्रित कर साक्षात्कार भी किया जाएगा।
निदेशक डॉ आलोक चौहान ने कहा की रेडियो मेरठ 89.6 एफएम पर मेरठ की प्रतिभाओं, कलाकारों को एक अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया। मेरठ में विलुप्त होती जा रही कलाओं को रेडियो मेरठ 89.6 एफएम कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment