News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 25, 2022

एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई मतदान की शपथ

 



मेरठ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई द्वारा सरधना ब्लॉक के ग्राम दुल्हेड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दिग्विजय सिंह ने मतदाताओं को मतदान किए जाने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी का दिन प्रत्येक वर्ष मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की गरिमा को अग्रणी रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये पंजीकृत मतदाताओं के लिए इ-मतदाता पहचान पत्र की सुविधा भी आरंभ की गई है। इसके द्वारा नये मतदाता कंप्यूटर या मोबाइल से व वोटर हेल्पलाइन पर जाकर अपना ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, ललित कुमार, डॉ ललित जिंदल, मनोज कुमार, शुभम सिरोही, तुषार बिंदल, अमित कुमार आदि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here