मेरठ। शिव मंदिर काशी प्रांगण में अरुण कुमार गोयल द्वारा भव्य श्री राम दरबार और खाटू श्याम दरबार की स्थापना संपूर्ण विधि विधान से की गई। अरुण कुमार गोयल द्वारा मंदिर प्रांगण में दोनों दरबारों की भव्य प्रतिमा के साथ मंदिर का का जीर्णोद्धार भी किया गया। दिल्ली और वृंदावन से पंडित राज शास्त्री, पंडित प्रमोद पाली, पंडित सुबोध, पंडित गौरव,पंडित हेमंत ने मंत्रोच्चारण से राम दरबार और काटू श्याम दरबार का स्थापना की।
मंदिर कार्यसमिति में र्पित बंसल, नरेंद्र ,कार्तिक, पंडित तुषार गोयल प्रिंस विपुल गौरव गोयल आदि ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया। श्री राम दरबार की स्थापना के साथ साथ सभी अतिथियों का सम्मान श्री राम दरबार की प्रतिमा व श्री मद भगवत गीता देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मनजीत चौधरी जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी मेरठ, गोपाल शर्मा वरिष्ठ नेता विश्व हिंदू परिषद, अंकुर त्यागी जिला उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी, अर्थ जिंदल हिंदू युवा वाहिनी, निवेश वशिष्ठ अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment