मेरठ। परतापुर काशी गांव के शिव मंदिर प्रागण में श्रीराम विवाह का आयोजन किया गया। जिसमे मंदिर परिसर में ही भव्य कीर्तन के साथ साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। पिछले दिनों मंदिर परिसर में श्रीराम दरबार, खाटू श्याम जी व् गणेश प्रतिमाओं की स्थापना अरुण कुमार गोयल के द्वारा कराई गयी थी। मंदिर के पुजारी पंडित राज शास्त्री ने बताया कि परतापुर काशी में शिव मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। मंदिर परिसर शिव परिवार, दुर्गा माता, कालका माता, श्री कृष्ण, श्री हनुमान व् शनि देव के मंदिर स्थित है। मंदिर में श्री खाटू श्याम व् श्रीराम दरबार की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना भी हो गयी।
जिनका निर्माण कार्य लगभग 6 माह से लगतार चल रहा था। पुजारी द्वारा बताया गया की श्रीराम विवाह में कन्या दान अरुण गोयल व् उनकी पत्नी संगीता गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अरुण कुमार गोयल के परिवार का सम्मान गणेश प्रतिमा देकर पंडित सुरेंद्र, राजेंद्र बंसल, लीलू और संदीप गोयल के द्वारा किया गया।
अर्पित बंसल द्वारा बताया गया कि अरुण गोयल अपनी माता स्व: मूर्ति देवी जी की स्मृति में जगह जगह मंदिरो का निर्माण व सौन्दीर्यकरण का कार्य पिछले कुछ वर्षो से कराते आ रहे है व उनके द्वारा अनेको मंदिरो में कार्य कराया गया है व वर्त्तमान में भी काफी जगह कार्य चल रहे है। मंदिर कार्यसमिति में अर्पित बंसल, कार्तिक अग्रवाल, लीलू, ऋषभ, विशु ,गौरव, विपुल व तुषार गोयल आदि मौजूद रहे। अरुण गोयल द्वारा बताया गया कि आने वाली 07 फ़रवरी को उनके द्वारा ही काशी के पास स्थित कश्यप कॉलोनी में हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना का आयोजन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment