News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, January 28, 2022

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम




मेरठ। परतापुर बायपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वॉलीवाल, लम्बीकूद, दौड़ कराई गई। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ में अंकुर सांगवान प्रथम, काविश सांगवान द्वितीय और तृतीय हिमांशु सांगवान रहे। इसके अलावा महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में शिवानी ने प्रथम, नीलम ने  द्वितीय और माही कश्यप ने तृतीय स्थान पर कब्ज़ा जमाया। इसके अलावा लम्बी कूद में विकास पूठरी ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय जबकि हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कबड्डी में स्पोर्ट्स क्लब ने नेक को हराकर जीत दर्ज की। 

वॉलीवाल में आजमपुर ने शेखपुरी को पटखनी देते हुए विजय पताका फहराया। इस दौरान पुरुस्कार समारोह में पहुंचे मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मिडिया प्रभारी अजय चौधरी ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल हमें वास्तविक जीवन में भी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करने की शक्ति प्रदान करता है। जीवन की चुनौतियों के सामना करने का साहस प्रदान करता है। उन्होने कहा कि खेल हमें अनुशासित भी करता है। खेल को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। हर मैच का केवल एक ही विजेता होता है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हमने जीत के लिए अपनी पूरी क्षमता से प्रयास किए या नहीं। इस अवसर पर एनवाईवी रसीला खान, प्राची ढिल्लन, महताब अली, माही कश्यप, दीपांशी, रुक्मणी, भारती, विवेक, अनमोल सिरोही आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here