News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 29, 2022

सेना पुलिस एवं अद्धसैनिक बलो की भर्ती के लिए जवानों को प्रशिक्षण देना वैंक्टेश्वरा का सौभाग्य - डॉ राजीव त्यागी

-डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर सर्विसेज के साथ-साथ अग्निशमन सुरक्षा प्रबंधन (फायर सेफ्टी मैनेजमैन्ट ) का प्रशिक्षण एवं डिप्लोमा भी देगा वैंक्टेश्वरा यौद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी (वियम्पा)


मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान परिसर में डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर सर्विसेज प्रशिक्षण की एकेडमी “वियम्पा” मे डिफैन्स एवं पुलिस भर्ती के विभिन्न पदों के प्रशिक्षण/कौचिंग के साथ-साथ “फायर सेफ्टी मैनेजमैन्ट“ का एक वर्षीय पाठयक्रम शुरू हो गया। आगामी 20 मार्च से एन0डी0ए/सी0डी0एस/एस0एस0बी/बी0एस0एफ/सी0आर0पी0एफ/दिल्ली पुलिस/यू0पी0पुलिस मे भर्ती के लिए ट्रेनिंग के साथ-साथ “अगनिशमन सुरक्षा प्रबंधन“ पाठयक्रम का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बात की जानकारी आज इस पाठयक्रम की “विवरण पत्रिका“ के विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी एवं वैंक्टेश्वरा यौद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने संयुक्त रूप से दी।
“वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के सुभाषचन्द्र बोस कोफैं्रस हॉल में डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर सर्विसेज एकेडमी “ वियम्पा“ की विवरण पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रौ0 पी के भारती एवं मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 
“डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर ट्रेनिंग एकादमी“ वियम्पा“ मे 20 मार्च से शुरू होने जा रहे सेना एवं पुलिस में भर्ती के विभिन्न प्रशिक्षण पाठयक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए वैंक्टेश्वरा यौद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने कहा कि “वियम्पा“ उत्तर भारत की सेना, अद्धसैनिक बलों एवं पुलिस भर्ती के प्रशिक्षण की अपने आप में एक विशिष्ट एकादमी होगी, जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं मैडिकल फिटनेस की तैयारी देश के जाने माने पूर्व वरिष्ठ सैन्य, पुलिस अधिकारी करायेंगे। इसके साथ ही सभी अभ्भयर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा एक वर्ष का “डिप्लोमा“ भी प्रदान किया जायेगा।
वैंक्टेश्वरा यौद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी (वियम्पा) की विवरण पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक रिसर्च डा0 राकेश यादव, कैप्टन बाबूखान, कैप्टन आर0बी ढाका, पूर्णिमाअग्रवाल, अनुभव लूथरा, सहायक कमान्डैन्ट राजीव शर्मा, अल्का सिंह, बृजपाल सिंह, विश्वास त्यागी, अभिनव राणा  पूजा सिंह राजेश गिरी तरुण सिंघल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here