मेरठ। ईओडब्ल्यू कार्यालय मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर नीतू राणा को सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत देकर सम्मानित किया। हापुड़ रोड स्थित 44 वाहिनी पीएसी आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एसपी ईओडब्ल्यू विभा सिंह ने नीतू राणा को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विवाह सिंह ने इंस्पेक्टर नीतू राणा को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे विभाग में उपस्थित इंस्पेक्टर द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी महोदय ने उन्हें यह सम्मान देकर हमें फक्र महसूस कराया है। नीतू राणा को यह मेडल मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। उन्हें बधाई देने वालों में इंस्पेक्टर रण सिंह चौधरी,इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार, सब इंस्पेक्टर बबीता, अभिनव राणा, दिनेश राणा, नरेश राणा एवं शक्ति राणा ने उन्हें बधाई दी।
No comments:
Post a Comment