News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 12, 2022

संघमाता डॉ मुक्ति भटनागर मैमोरियल कला प्रदर्शनी का आयोजन






मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय तथा संघमाता डॉ मुक्ति भटनागर ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउन्डेशन एण्ड सुभारती ग्रुप की ओर से विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघमाता डॉ मुक्ति भटनागर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो 9 जनवरी से आरम्भ होकर 17 जनवरी तक चलेगा। इसी श्रंखला में फाईन आर्ट कालिज के द्वारा संघ माता डा मुक्ति भटनागर मैमोरियल कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमे संघ माता के द्वारा रचित कलाकृतियां व सुन्दर चित्रकारी को प्रदर्शित किया। जिसमें संघमाता द्वारा अधिकतम चित्र बुद्धा को लेकर बनाये गये जिनमें कला की प्राचीन शैलियां मधुबनी, पिछवायी, वर्णो इत्यादि शैलियों में बुद्धा का सुन्दर चित्रण किया गया है। पेन्टिंग एप्लाइड के छात्रों ने डिजिटल व मैनुअल विधि द्वारा बुद्धा के विभिन्न भावों को दर्शाया। कालिज में बीएफए, एमएफए के छात्रों ने बुद्धा की भाव भविनाओं का सुन्दर चित्रण प्रस्तुत किया। 

प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति डॉ जी.के थपलियाल, सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, विशिष्ट अतिथि श्रीमति नीता गुप्ता, माननीय सदस्य भारतेन्दु नाट्य एकाडेमी, उत्तर प्रदेश, डॉ पिन्टू मिश्रा प्राचार्य, डॉ अभयशंकर गौड़ा उपकुलपति, डॉ कृष्णामूर्ति, डॉ आकांशा, डॉ हीरो हितो, डॉ नीरज करण सिंह तथा कृष्ण कुन्द्रा जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डॉ शल्या राज कार्यकारिणी अधिकारी सुभारती विश्वविद्यालय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सभी कलाकृतियों का बहुत बारिकी से निरीक्षण किया तथा प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों व आयोजकों को कार्यक्रम के लिये बधाई दी। डॉ पिन्टू मिश्रा ने कहा कि संघमाता का इस कालिज में विशेष लगाव था वह स्वयं एक अच्छी कलाकार थी उनके देख-रेख में उनके द्वारा लगाया यह पौधा अब फलने-फूलने लगा है। चित्रों के माध्यम से उनकी जयन्ती पर इससे अच्छी श्रद्धांजली और नही हो सकती, उनके ऊर्जा स्त्रोत, विचार व प्रेरणा से हम इसी प्रकार कार्य करते रहेगें वह सदैव हमारे बीच अपने विचारों के रूप में रहेंगी। कुलपति महोदय ने सफल कार्यक्रम के लिये विभाग के सभी छात्रों व अध्यापकों को बधाईयां दी कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सोनल, डॉ अन्शु श्रीवास्तव, डॉ सुशीला हांडा, कृष्ण कुंद्रा, सनी शर्मा, लकी त्यागी, आशीष मिश्रा, विधि खण्डेलवाल, तमन्ना, माधवदास सहित सभी कला छात्रों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here