मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) का चयन एकेटीयू के पहले ईटराइट कैम्पस के तौर पर हुआ है। इसके लिए 10 दिन पूर्व एफएसएसएआइ की तरफ से दिल्ली से ऑडिट टीम निरीक्षण करने आई थी। तीन सदस्यीय टीम ने कैंटीन में मिलने वाले खांने, नाश्ते से लेकर पानी तक की जांच की। यहां खाना और पानी दोनों ही एफएसएसएआइ यानि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के स्टेंडर्ड पर खरे उतरे हैं। इसके अलावा कैम्पस में साफ सफाई को लेकर भी टीम ने नंबर दिए है। इस दौरान कैंपस को चार सितारा रेटिंग से प्रमाणित किया है। इस सर्टिफिकेट को जारी करने से पहले देश के कई कॉलेज का निरीक्षण टीम ने किया। कई पैरामीटर पर खरा उतरने के बाद 18 जनवरी को ये सर्टिफिकेट एफएसएसएआई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण सिंघल ने जारी किया है। इस अवसर पर एमआईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते, डॉ मनीष मांगलिक, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने बधाई दी।
Thursday, January 20, 2022
MIET बना AKTU का पहला EAT RIGHT CAMPUS
About NewsUP 24x7
Newsup24x7 is an online news portal where you can find all the important and trending news near about you.
मेरठ
Labels:
मेरठ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment