News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 19, 2022

वेंकटेश्वरा समूह के इन्नोवेटिव रिसर्च गंगा अभियान को हरी झंडी, महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पीठ थपथपाई


उत्तर भारत का अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा महाराष्ट्र समेत पूरे देश मे शोध एंव अनुंसन्धान को बढावा देने के लिए शुरू करेगाा ’’इन्नोवेटिव 
रिसर्च गंगा अभियान’’

’’अन्तोदय तक नयी शिक्षा निति के तहत गुणवतापूर्ण शिक्षा, चिकित्सा एंव शानदार स्वास्थय कार्यो के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल/महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी ने समूह चैयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि को किया सम्मानित’’

’’वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेंगे हर सम्भव मदद- श्री भगत सिंह कोश्यारी महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र शासन’’

शानदार नयी शिक्षा निति को उसके मूल स्वरूप के साथ लागू करने वाला उत्तर भारत का प्रथम निजी विश्वविद्यालय बना वेंक्टेश्वरा - डाॅ सुधीर गिरि- चैयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह

 वेंक्टेश्वरा समूह अपने दूर दर्शी चैयरमैन के प्रभावी दिशा निर्देशन मे शिक्षा/स्वास्थ्य एंव शोध के क्षेत्र मे लगातार विस्तार की ओर अग्रसर- डाॅ0 राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय 

मेरठ। उत्तर भारत का अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा उत्क्रष्ट शिक्षा एंव स्वास्थ सेंवाओं के साथ-साथ नयी ऐजूकेशन पाॅलिसी के अनुरूप शोध (रिसर्च) बढावा देने के लिए पूरे देश मे देश के विख्यात शिक्षाविदों एंव वैज्ञानिकों के साथ मिलकर "इन्नोवेटिव रिसर्च गंगा अभियान" शुरू करने जा रहा है, जिसका शुभारम्भ महाराट्र मे होगा। इस आशय कि जानकारी आज वेंक्टेश्वरा समूह चैयरमैन डाॅ सुधीर गिरि की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ राजभवन मे आयोजित ’’शिष्टाचार भैंट’’ एंव ’’उच्च शिक्षा, शोध/अनुसंधान’’ पर लम्बी परिचर्चा के बाद डाॅ सुधीर गिरि के अधिकारिक प्रतिनिधि एंव विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने दी।
शिष्टाचार भैट परिचर्चा के बाद महाराष्ट्र गर्वनर  भगत सिंह कोश्यारी ने डाॅ गिरि द्वारा पिछले दो दशको मे शिक्षा/चिकित्सा एंव स्वास्थय के क्षेत्र मे किये गये शानदार कार्याे के लिये उनकी प्रशंसा करते हुए उनको सम्मानित किया एंव महाराट्र राज्य मे शिक्षा व शोध कार्यो को बढावा देने के लिए राज्य सरकार से हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
महाराष्ट्र राजभवन मुम्बई मे आयोजित शिष्टाचार भैट मे वेंक्टेश्वरा समूह चैयरमैन डाॅ सुधीर गिरि  ने सबसे पहले महामहिम राज्यपाल को शौल ओढाकर पुष्पगुच्छ भैट किया।
इसके बाद उन्होने वेंक्टेश्वरा समूह द्वारा पिछले दो दशको मे उच्च शिक्षा/तकनीकी शिक्षा/स्वास्थय एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र मे चल रहे शानदार कार्याे की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए महाराष्ट्र मे भी ’’शोध एंव अनुसंधान’’ पर काम करने की पेशकश की जिस पा महामहमि राज्यपाल ने प्रसन्नता जाहित करते हुये उन्हे राज्य द्वारा हरसम्भव मदद की सहमति दी। इसके अलावा ’’ कोरोना’’ के प्रभावी उपचार जाॅच एंव टीकाकरण को लेकर किये गये शानदार कार्यो के लिए उन्हे स्मृति चिन्ह भैंट कर सम्मानित किया।

डाॅ सुधीर गिरि को रिसर्च अभियान के लिये सहमति  एवं शानदार शैक्षणिक व स्वास्थय कार्यो के लिए सम्मान मिलने पर उनको बधाई दने वालों का ताॅता लग गया। उन्हे बधाई देने वालों में, कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती, कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परसिर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक शोध, डाॅ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, डा0 राजेश सिंह, अरूण गोस्वामी, डाॅ उमेश कुमार, ब्रजपाल सिंह , दीपक कुमार, सिंह, डा0 एना ब्राउन, एस0 एस0 बघेल, डाॅ0 अरशद इकबाल, नसीम अहमद सुनील कुमार भगवानियाॅ एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थ्ति रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here