News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, June 17, 2022

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के 63 छात्र-छात्राओं का नाम चीन कंपनी में चयन



मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में आयशर, टोयोटा, हीरोमोटरकार्प, मारूति सुजुकी आदि कम्पनियों के स्पेयर्स बनाने वाली प्रतिष्ठित आटोमोबाईल कम्पनी न्यू एलन बेरी लि0 ने स्किल इण्डिया एवं युवा शक्ति फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया। जिसमें गजरौला एवं मेरठ परिसर के 400 से अधिक छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। तीन राउण्ड के कठिन साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 63 छात्र-छात्राओ को जॉब के लिए चयनित कर संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किये। वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रो पीके भारती ने चयनित छात्र-छात्राओ को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के द्वारा वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राऐ देश-विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे है।  

कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, एजी इंडस्ट्री के एचआर मैनेजर सौरभ वार्ष्णेय, सीनियर मैनेजर डी.एस रावत आदि ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक रिसर्च डॉ राजेश सिंह, प्लेसमेन्ट निदेशक डॉ0 अनिल जयसवाल, ब्रजपाल सिंह, अंजलि शर्मा, दीपक कुमार, डॉ मोहित शर्मा, अरूण गोस्वामी, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here