News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, June 16, 2022

शोभित विश्वविद्यालय के 13वे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला जी ने छात्र छात्राओं को दी उपाधियां

 मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय प्रांगण में 13वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री परसोत्तम रुपाला जी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी, कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी विशिष्ट अतिथि नाइस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ शोभित कुमार जी विशेष अतिथि माननीय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।

 कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर एपी  गर्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए पी गर्ग द्वारा सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा की शपथ दिलाई गई। दीक्षांत समारोह को आगे बढ़ाते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला जी द्वारा  सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 41  छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जिसमें 21 छात्राएं तथा 20 छात्र शामिल थे। इसके अलावा पीएचडी के 34  छात्रों जिसमें 19 छात्राएं तथा 15 छात्रों  एवं अन्य पाठ्यक्रमों में लगभग 689 छात्रों को  उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जयानंद द्वारा मुख्य अतिथि माननीय श्री परसोत्तम रुपाला जी  एवं विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव बालियान जी  का परिचय दिया गया।

13वे दीक्षांत  समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला जी को डी0 लिट0 की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।  इसी अवसर पर विशेष अतिथि माननीय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल जी द्वारा समारोह में छात्रों को संबोधित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं अपने भावों को प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह मां बच्चों का पोषण करती है विश्वविद्यालय भी राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा के द्वारा बच्चों को संपोषित करता है और मनुष्य में ज्ञान का रितुधारक बनती है अपने भाषण के क्रम में उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों के बीच समय की महत्ता एवं स्वास्थ्य शरीर  लाभ भी बताएं।
 समारोह के विशिष्ट अतिथि  माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी ने  उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को संबोधित करते ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अलग-अलग  विचार एवं  अलग-अलग सोच रखने वाले व्यक्ति हैं। समय के साथ चीजें बदल रही हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले बहुत धैर्य के साथ एवं समय लेकर कार्य किया जाता था। लेकिन अब लोग काफी जल्दी में रहते हैं। उन्होंने अपने विभाग का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हमने अपने विभाग के  कुछ प्रभावशाली एवं शिक्षित युवाओं को चयनित किया तो उसमें से 75%  छात्र एमबीए, पीएचडी, सीए या अमेरिका रिटर्न थे।  उन्होंने  बताया कि शिक्षा का अपना बहुत बड़ा महत्व है आप चाहे नौकरी करो अपना रोजगार करो  या आप राजनीति में जाओ हर जगह शिक्षा अपना एक अलग महत्व रखती है। उन्होंने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्राओं को बधाई दी तथा विश्वविद्यालय द्वारा रुद्राक्ष के क्षेत्र में जो शोध कार्य किया जा रहा है उसकी प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं दी ।
समारोह में कुलाधिपति महोदय द्वारा अध्यक्षीय भाषण दिया गया। जिसमें उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उनके साथ आते हैं। आज का दिन उनकी सफलता का दिन है। उन्होंने छात्रों से कहा कि  आपकी सफलता राष्ट्र की सफलता है। क्योंकि जब आप सफल होते हैं तो कहीं ना कहीं आप राष्ट्र निर्माण में सहभागिता कर रहे होते हैं। उन्होंने सभी शोभित के छात्रों से अनुरोध किया कि छात्र डिग्री प्राप्त करने के बाद यह सोचने लगते हैं कि आप सब कुछ व्यवस्थित हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी स्थिर नहीं होना है क्योंकि जीवन में जो एक बार स्थिर हो जाता है वह नष्ट हो जाता है। जिस प्रकार शुद्ध जल को भी हम स्थिर कर देते हैं तो वह भी सढ़ने लगता है। इसलिए हमें हमेशा प्रगतिशील बने रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए। अगर आज हमारा देश विश्व गुरु बना है तो इसके पीछे की वजह है कि हमने कभी केवल अपने बारे में नहीं सोचा हमने हमेशा देने के बारे में सोचा कुछ नया करने के बारे में सोचा आज आपको जो नई पहचान मिली है। इससे आप आसमान में उड़े लेकिन हमें एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हमें अपनी जड़ों को  अपने गांव  अपने शहर को अपने कस्बे को नहीं भूलना है।
मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री परसोत्तम रुपाला जी  ने अपने भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा विभिन्न नए नए विषयों पर कराए जा रहे शोध कार्य के लिए विश्व विद्यालय के सभी गुरुओं की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय की प्रशंसा की। उन्होंने  कहां की निश्चित रूप से विश्वविद्यालय के पास ऐसे शिक्षक होंगे जो इस तरह  के शोध कार्य करने के लिए छात्रों  का मार्गदर्शन करते हैं उन्होंने विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज कार्यक्रम में आकर मुझे पता चला कि देश में रुद्राक्ष पर भी कार्य हो रहा है उन्होंने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि देश के सबसे पहले रुद्राक्ष पर कार्य कर रही छात्रा शिवा शर्मा को उपाधि देने का सौभाग्य भगवान सोमनाथ ने उन्हें दिया।
 उन्होंने विश्वविद्यालय से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय में इस तरह की शोध कार्य रचनाओं एवं विधाओं को  पंजीकृत जरूर कराएं और जिस प्रकार रुद्राक्ष पर कार्य किया जा रहा है ठीक उसी तरह आप तुलसी पर भी कार्य करें और इसी तरह की अन्य शोध कार्यों  की सूची तैयार करें जिससे अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र रुचित गर्ग की चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज विदेश की भारी-भरकम पैकेज की नौकरियां छोड़कर वापस अपने देश में आकर किसानों के बीच कार्य कर रहे हैं और उनकी फसल की खरीद फरोख्त को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उचित दाम दिलवा रहे हैं। ऐसे छात्रों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के छात्रों को देश को समर्पित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अंत में उन्होंने सभी छात्रों को कहा कि जिस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की प्रस्तुति करने का प्रयास कर रहे हैं उसी ने भारत में आप संवाहक बनने जा रहे हैं।
अंत में विश्वविद्यालय के संरक्षक एवं नाइस सोसाइटी ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ शोभित कुमार जी द्वारा मुख्य अतिथि  श्री परसोत्तम रुपाला जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
 इन लोगों को मिला स्वर्ण पदक: कुमारी आकांक्षा तोमर, शिल्पा गोयल, बूट्स कुमार गौरव,  अनुष्का त्यागी, अंकित चौहान, शुभम त्यागी, तनु शर्मा, आशु सिंह, मयंक गौतम, सारिका पांडे, अमीना सलीम , राहुल  शिवाच, निष्कर्ष गर्ग, शिवम वशिष्ठ, धन जुम्मा जमीनों कोको, अपराजिता अस्थाना, तुलसी गुप्ता, रजत कुमार, शालू सिंह,  सारूल अंसारी, नेहा शर्मा, सक्षम कंसल, मोनिका गुप्ता, गौरव वर्मा, शिवानी शर्मा, रितिका, ध्रुव प्रताप सिंह, अंकुर कुमार, अंजली पाठक, लुभान  सिंह, जानकी कुमारी, वैभव साहनी, आर्यन त्यागी, पूजा राजपूत, राजेश त्यागी, कृतिका रानी, प्रियंका सिंह, स्वीटी पाल, शिवानी, श्रेया गोयल, सुल्तान अहमद.
 इन लोगों को मिली पीएचडी की उपाधि: कंप्यूटर साइंस में  स्वाति शर्मा, उत्कर्ष शुक्ला, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अनिकेत कुमार, गणित में मनिंदर सिंह, फिजिक्स में बृजेश गोस्वामी एवं संजय कुमार, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में शिवा शर्मा, रूपम श्रीवास्तव, पूनम खालसा, बायो टेक्नोलॉजी में गुनप्रीत कौर, ऋषि,  सर्वेंद्र प्रताप सिंह, बिना रावत माइक्रोबायोलॉजी में  विनय मलिक, नेहा पाल फार्मास्यूटिकल साइंस में  रिचा रटूरी मैनेजमेंट  में राखी गर्ग, समसुद्दीन अंसारी, कार्तिक अग्रवाल,  रूही गुप्ता, अमित कुमार,सोमपर्व दुबे,  कमल सिंह, कोशिक अग्रवाल, सुजॉय भट्टाचार्य, श्रद्धा श्रीपद भांडवेटकर, सुरेंद्र खान एवं नेहा रानी अर्थशास्त्र में स्वाति लॉ में कुलदीप कुमार, मनोज शर्मा, अमित राय, राहुल  कटियार तथा एजुकेशन में स्वाति त्यागी.
समारोह के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के पश्चात  राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया 
कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित:  शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति  प्रो डॉ रंजीत सिंह, सभी विभागों के  डीन एवं निदेशक, क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी,प्रतिष्ठित मीडिया बंधु एवं उपाधि प्राप्तकर्ताओं के अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 दीक्षांत समारोह को सफल बनाने में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण कार्यक्रम के समन्वयक, डॉ तरुण शर्मा, डॉक्टर मोहम्मद इमरान, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉ अभिषेक डबास, प्रोटोकॉल ऑफिसर रमन शर्मा, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ नेहा वशिष्ठ,  डॉ दिव्या प्रकाश,  डॉ निशांत पाठक, राज किशोर सिंह,  मृदुल वैश्य,  नेहा भारती,  डॉ संदीप कुमार, डॉ निधि त्यागी, डॉ नेहा यजुर्वेदी, शमशाद हुसैन, विजय महेश्वरी, डॉ अनुज गोयल, डॉक्टर पूनम देवदत्त, दीपक गोयल, ममता बंसल, डॉ अनिकेत कुमार, मनीष कुमार, विष्णु दत्त शर्मा, डॉक्टर आरके जैन, पवन कुमार, अभिनव पाठक एवं उनकी टीम विशेष योगदान रहा। 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here