अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमआईईटी में योग शिविर का आयोजन
मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन हुआ। सोसाइटी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, उन्नत भारत अभियान और एनएसएस इकाई के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास क़िया। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से रोज सुबह आधा घंटा योग अवश्य करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने युवाओं को आक्रोश छोड़ कर योग को अपनाने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि योग करने से न सिर्फ युवाओं का जीवन शक्तिशाली होगा बल्कि वे शांतिमय भी होंगे और समाज को भी शांति देने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वस्थ भारत का सपना आप सभी युवाओं को पूरा करना है। प्रधानमंत्री ने योग को घर-घर में पहुंचाने का काम किया है।
इस अवसर पर एमआईईटी के निदेशक डॉ अरुण पर्वते, डॉ प्रवीण चक्रवर्ती, कार्यक्रम संयोजक मीडिया प्रभारी अजय चौधरी, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ स्वपन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ भूपेंद्र शर्मा, प्रोफेसर मो. एकबाल आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment