News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, June 22, 2022

वेंक्टेश्वरा संस्थान में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर वृहृद योग शिविर

 

-आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में सात हजार पाँच सौ (7500) लोगो ने एक साथ योग कर शानदार तरीके से मनाया योग उत्सव-2022

-प्राचीनकाल से ही योग भारत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसको विश्व पटल पर स्थापित करने का काम किया- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। 

-विश्व विख्यात हठयोगी स्वामी जीतानन्द महाराज, कृषिमंत्री नरेन्द्र तोमर के पुत्र एवं भारतीय हॉकी फेडरेशन के उपाध्यश श्री देवेन्द्र प्रताप तोमर, अन्तरराष्ट्रीय योगा ट्रेनर यूरोप की फिलिपा गूम्स वियना, वरिष्ठ आईपीएस एवं हरियाणा के डीजी पुलिस कारपोरेशन डॉ आरसी मिश्रा, योग गुरू डॉ एनए शाह, आयुष मंत्रालय के आनन्द वर्धन समेत देश विदेश के तमाम दिग्गज हस्तियो ने संस्थान के ध्यानचन्द खेल परिसर में किया योग शिविर में प्रतिभाग।

-शीर्ष आधकारियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के योग विभाग की छात्रा "प्रीति पाल" ने 59 मिनट 23 सेकन्ड तक शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए किया दावा पेश। 




मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर  वृहृद योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देश/विदेश के विख्यात योगाचार्यो/योग गुरूओ प्रशासनिक अधिकारियों राजनयिको के साथ गजरौला एवं मेरठ परिसर के साढे सात हजार छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग कर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को इस शानदार योगउत्सव द्वारा यादगार बना दिया। 





श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मेजर ध्यानचन्द मुख्य खेल परिसर में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित वृहृद योग उत्सव-2022 का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि एंव भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यश श्री देवेन्द्र प्रताप तोमर, विश्व विख्यात हठयोगी स्वामी जीतानन्द महाराज, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति पीके भारती, यूरोप की विख्यात अन्तरराष्ट्रीय योगा प्रशिक्षिका फिलिपा गूम्स वियना, शिव कुमार गिरि, अमित गिरि, प्रमोद कौशिक, राकेश जैन, बजरंगलाल गुप्ता आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 






इसके पश्चात विख्यात हठयोगी स्वामी जीतानन्द जी महाराज, योग गुरू डॉ एनए शाह, यूरोप से आयी योग प्रशिक्षिका फिलिपा गूम्स वियना, आयुष मंत्रालय के डॉ आनन्द वर्धन आदि ने ऐसी अद्भुत योग क्रियाओ एवं योग साधनाओ का प्रदर्शन किया तो लोग दांतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर हो गये। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के योगा विभाग की छात्रा प्रीति पाल ने 59 मिनट 23 सेकेन्ड रिकार्ड शार्षसन कर ’’गिनीज बुक’’ के लिए अपना दावा पेश किया। 


 



इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, मेरठ परिसर से डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ प्रताप सिंह, अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ राजेश सिंह, डॉ सीपी कुशवाहा, डॉ एना ब्राउन, डॉ मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा, मारूफ चौधरी, डॉ विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, गुरूदयाल सिंह, जमुना प्रसाद सिंह, डॉ अनिल जयसवाल, प्रीतपाल, संजीव राजपूत, नीरज गिरि एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here