एमआईईटी में राष्ट्रवादी संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और आंध्र प्रदेश राज्य के सह-प्रभारी सुनील देवधर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान संवाद का विषय "भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य" रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील देवधर, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विजय कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
एमआईईटी के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों में सकारात्मक बदलाव आए हैं। भारत देश 1947 में आजाद हुआ लेकिन 2014 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार आने के बाद देश स्वतंत्र हुआ।स्वास्थ्य की बात करें तो जहां दुनिया भर के देश कोरोना काल में अपने लोगों की जान नहीं बचा सके, वहीं भारत में ही वैक्सीन बनाकर दूसरे देशों को दी गई और सबसे पहले अपने लोगों की जान बचाई। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य लाभ योजनाओं के कारण भारत की स्वास्थ्य दर में भी सुधार हुआ है। भारत में शिक्षा की बात करें तो देश में 34 सालों बाद नई शिक्षा नीति मिली। 1986 के बाद यह पहला बदलाव है जो शिक्षा नीति में आया है। इस नीति की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि इसमें सारे देश के लिए एक समान शैक्षिक ढांचे को स्वीकार किया गया और अधिकांश राज्यों ने 10+2+3 की संरचना को अपनाया। किसी कारणवश विद्यार्थी उच्च शिक्षा के बीच में ही कोर्स छोड़ कर चले जाते हैं तो ऐसा करने पर उन्हें कुछ नहीं मिलता था और उन्हें डिग्री के लिए दोबारा से नई शुरुआत करनी पड़ती थी। नई नीति में पहले वर्ष में कोर्स को छोडऩे पर प्रमाण पत्र, दूसरे वर्ष में डिप्लोमा तथा अंतिम वर्ष में डिग्री देने का प्रावधान है।
भारत में भविष्य में सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले शिक्षार्थियों को समान रूप से सर्वोच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय लोकाचार में शामिल वैश्विक सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली के निर्माण की परिकल्पना करती है और इन्हीं सिद्धांतों के साथ संरक्षित है ताकि भारत को एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति के रूप में स्थापित किया जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विजय कुमार शर्मा, डॉ मुकेश रावत, डॉ स्वाति शर्मा,डॉ अरविंद कुशवाहा,साक्षी शर्मा, आकांक्षा सिंह और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment