News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 5, 2025

वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय और एंट्रोलॉजी बिजनेस स्कूल, पुणे के बीच ऐतिहासिक शैक्षणिक करार

मेरठ। श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय/संस्थान, मेरठ ने पुणे स्थित देश के प्रतिष्ठित उद्यमिता संस्थान एंट्रोलॉजी बिजनेस स्कूल (जो लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस, यूके की अकादमिक सहयोगी संस्था है) के साथ एक ऐतिहासिक शैक्षणिक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के माध्यम से दोनों संस्थान संयुक्त रूप से देश एवं विश्व के लिए भावी नेताओं एवं वैश्विक उद्यमियों को तैयार करेंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ. सी.वी. रमन सभागार में आयोजित एमओयू समारोह का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, एंट्रोलॉजी बिजनेस स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. भूपेश गुप्ता, वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे एवं कुलसचिव श्री पीयूष पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

इस करार के अंतर्गत किसी भी संकाय (आर्ट्स/विज्ञान/कॉमर्स) से स्नातक विद्यार्थी को 11 माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 8 माह पुणे एवं 3 माह लंदन में व्यावसायिक एवं वैश्विक अनुभव प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे ग्लोबल एंटरप्रेन्योर तैयार करना है, जो नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि नौकरी सृजक (Job Creators) बनें।

संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा,

> "यदि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत 2047' के स्वप्न को साकार करना है, तो हमें रोजगार मांगने वालों की बजाय रोजगार देने वाले युवा नेताओं को तैयार करना होगा।"



प्रो. भूपेश गुप्ता, सीईओ, एंट्रोलॉजी बिजनेस स्कूल ने बताया,

> "यह कार्यक्रम न केवल छात्रों को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण देगा, बल्कि उन्हें एक सफल उद्यमी बनने के लिए व्यावहारिक और रणनीतिक कौशल भी प्रदान करेगा।"



प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा,

> "अनुभवी शिक्षकों, नवाचार, और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर के माध्यम से वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय एक प्रभावशाली युवा नेतृत्व की फौज तैयार करेगा, जो देश-विदेश में हजारों युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और स्थायी रोजगार के नए द्वार खोलेगी।"



कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे ने इस समझौते को "शैक्षणिक क्षेत्र में एक मील का पत्थर" करार देते हुए कहा कि यह करार आने वाले वर्षों में हजारों युवाओं के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर समूह के सलाहकार प्रो. आर.एस. शर्मा, विधिक निदेशक देव प्रताप सिंह, लक्ष्मणन ए.आर., डॉ. एल.एस. रावत, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ. मोहित शर्मा, विशाल शर्मा, मारूफ चौधरी, तनुज कंबोज, अरुण गोस्वामी, शुभम चौधरी, अरविंद, नीरज, संजीव, शीलभद्र, रवि यादव, प्रीतपाल एवं मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह व मीडिया प्रभारी श्री विश्वास राणा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here