नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में देशसेवा का संकल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
मेरठ। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ‘दीक्षारम्भ नियोफेस्ट-2025’ नामक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टैगोर भवन में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे तथा डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. ऐना एरिक ब्राउन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, संस्थान के प्रबंधन और प्रशासन की ओर से नवागंतुक नर्सिंग विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं के लिए अनेक संभावनाओं के द्वार खोलती है, किंतु नर्सिंग जैसा मानवीय, सेवा भाव से युक्त और पवित्र कोई अन्य पेशा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, "नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका किसी भी मायने में चिकित्सकों से कम नहीं है। वेंक्टेश्वरा समूह अब तक हजारों कुशल नर्सिंग प्रोफेशनल्स को तैयार कर चुका है, जो देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं।"
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए नर्सिंग शिक्षा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना समय की मांग है। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि वेंक्टेश्वरा समूह उन्हें एक सफल, सुरक्षित और उज्ज्वल करियर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे ने छात्रों से अपने हर कार्य में शत-प्रतिशत देने की अपील करते हुए कहा कि सफलता उन्हें अवश्य प्राप्त होगी, जो समर्पण और ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहते हैं।
प्रिंसिपल डॉ. ऐना एरिक ब्राउन ने कहा कि नर्सिंग पाठ्यक्रम केवल शिक्षा का माध्यम नहीं बल्कि मानव स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में एक मजबूत कड़ी है, जिसका महत्व लगातार बढ़ रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. दर्पण कौशिक, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. सुमन कश्यप, डॉ. मंजरी राणा, पूजा ऐरी, नीमा, अनुषा कर्णवाल, स्मिता चंद्रा, हुमा कौशर, निशा, हिमानी गरजोला, तहसीर आलम, शुऐब रज़ा, जुबैर आलम, अखिल कुमार, अनुज कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने किया।
No comments:
Post a Comment