महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से हो निस्तारण, योजनाओं का लाभ हर गांव तक पहुंचे– डॉ. भराला
मेरठ, तुषार ठाकुर | संवाददाताडॉ. भराला ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाए और अधिकारियों को संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित महिलाओं से खुलकर अपनी बात रखने का आग्रह करते हुए कहा कि शासन उनके साथ है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
महिलाओं के लिए चल रहीं कल्याणकारी योजनाएंउन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर आयोजित कर महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ और ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ के तहत निःशुल्क टूलकिट, 10 दिवसीय प्रशिक्षण, तथा आवागमन मानदेय की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है।
डॉ. भराला ने बताया कि सरकार बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ₹5 लाख तक का बिना ब्याज और गारंटी वाला ऋण भी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने अपील की कि महिलाएं इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और आत्मनिर्भर बनें।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महिला शिकायतों का त्वरित समाधान था, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाकर महिलाओं को सशक्त बनाना भी था।
No comments:
Post a Comment