News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, June 25, 2025

राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने की महिला जनसुनवाई

महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से हो निस्तारण, योजनाओं का लाभ हर गांव तक पहुंचे– डॉ. भराला

मेरठ, तुषार ठाकुर | संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बुधवार को सर्किट हाउस और सदर तहसील में महिला जनसुनवाई कर पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस विभाग से जुड़े कुल 15 प्रकरण सामने आए, जिन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत उन्होंने थाना जानी का निरीक्षण भी किया।

डॉ. भराला ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाए और अधिकारियों को संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित महिलाओं से खुलकर अपनी बात रखने का आग्रह करते हुए कहा कि शासन उनके साथ है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

महिलाओं के लिए चल रहीं कल्याणकारी योजनाएं

डॉ. भराला ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, और गरीब बच्चों की शैक्षणिक सहायता शामिल हैं। कांवड़ यात्रा के उपरांत जिले के प्रत्येक ब्लॉक और मुख्यालय पर समीक्षा की जाएगी कि पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर आयोजित कर महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ और ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ के तहत निःशुल्क टूलकिट, 10 दिवसीय प्रशिक्षण, तथा आवागमन मानदेय की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है।

डॉ. भराला ने बताया कि सरकार बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ₹5 लाख तक का बिना ब्याज और गारंटी वाला ऋण भी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने अपील की कि महिलाएं इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और आत्मनिर्भर बनें।

कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पारूल वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौम्या अस्थाना, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर खुशबू शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महिला शिकायतों का त्वरित समाधान था, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाकर महिलाओं को सशक्त बनाना भी था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here