बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध रुचि को मिली गति, प्रतिभागियों ने सीखी उन्नत तकनीकें
कार्यशाला का उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SVPUAT) के एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार बल्यान ने किया। उन्होंने बायोमेडिकल और फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ में सेल कल्चर की बढ़ती भूमिका और शोध की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को सेल कल्चर के सिद्धांत, प्रयोगशाला सेटअप, सुरक्षा प्रोटोकॉल, मीडिया तैयारी, कोशिका पृथक्करण, रखरखाव एवं साइटोटॉक्सिसिटी परीक्षणों जैसे विविध पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विशेष रूप से, सेल पासेजिंग, काउंटिंग और क्रायोप्रिज़र्वेशन जैसी प्रमुख तकनीकों पर विस्तृत अभ्यास कराया गया, जिससे प्रतिभागियों का आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल उल्लेखनीय रूप से बढ़ा।
कार्यशाला का संचालन अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिन्होंने लाइव डेमोंस्ट्रेशन और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। अंतिम दिन एमसीक्यू आधारित मूल्यांकन सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों की सीख का आकलन किया गया। प्रतिभागियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर भविष्य की कार्यशालाओं को और प्रभावी बनाने का लक्ष्य है।
समापन समारोह में प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एमआईईटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक प्रयोगों के बीच की दूरी को पाटने का कार्य करती हैं, विशेष रूप से बायोसाइंसेज़ जैसे उभरते क्षेत्रों में।
इस कार्यशाला ने शोध छात्रों और पेशेवरों में बायोटेक्नोलॉजी के प्रति नई ऊर्जा और रुचि का संचार किया है, जो एमआईईटी की नवाचार और उच्च शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment