मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 76वें स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर संस्थान में ध्वजारोहण और देशभक्ति से ओतप्रोत कई दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि ने तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर चेयरमैन विष्णु शरण ने अपने ओजस्वी भाषण से छात्रों में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृति की। उन्होंने भारत माता को आजाद कराने वाले वीर शहीदों के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य हैं। आजादी के बाद अब देश से जातिवाद, धर्मवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद को मिटाना समय की मांग है। उन्होंने बच्चों से इन कुरीतियों से दूर रहते हुए राष्ट्रहित में भविष्य में काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा, डॉ गौरव शर्मा, डॉ मधु बाला शर्मा, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी सहित आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment