मेरठ। एमआईईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय "कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण" रहा। कार्यशाला में मुख्य वक्ता किंग खालिद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद दानिश ने शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस को कम करने के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।
मोहम्मद दानिश ने सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में पूरा विश्व हवा के प्रदूषण के दुष्प्रभाव को झेल रहा है, ऐसे दौर में हम शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि हमें तकनीकी क्षेत्र का ज्ञान प्राप्त है। कार्बन डाइऑक्साइड नामक गैस एक बहुत खतरनाक प्रदूषण फैलाने वाली गैस है। यह अन्य बीमारियों के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग को भी बढ़ाती है। मुख्य वक्ता ने बताया कि एडसोर्प्शन तकनीक से कार्बन डाइऑक्साइड नामक गैस वायुमंडल में कम की जा सकती है और और सही एडडसोर्बेन्ट का चयन करना महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील राजोरिया, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ नेहा शर्मा, डॉ निकेश कुमार, डॉ ज्योति जैन एवं डॉक्टर शिवांगी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment