News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, August 22, 2022

यूथ फेस्टिवल में रॉकिंग परफॉर्मेंस की धूम , बॉलीवुड और हॉलीवुड गीतो पर झूमे छात्र

 मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के यूथ फेस्टिवल में रॉकिंग परफॉर्मेंस की धूम 


 

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने डांस, सिंगिंग,कवि‍ताएँ, ड्रामा, रैंप वॉक, दही हांडी आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। एक दिवसीय यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान, प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ नीरज कांत शर्मा, डॉ मधु शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना, गणेश पूजा, और विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति से हुई।




इस दौरान छात्र छात्राओं ने डांस की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।फैशन शो में इंडो –वेस्टर्न,बॉलीवुड वेडिंग के साथ आकर्षक परिधान पहनकर सोशल थीम पर आधारित संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक किया । जिसमें विभिन्न प्रकार के परिधान पहनकर सभी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । मौजूद युवाओं ने भी तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया ।



कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर रितिमा ने कहा की यूथ फेस्टिवल में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया एवं इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर नीरज प्रताप,डॉ मधुबाला शर्मा, एचआर सोनल अहलावत, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी व समस्त संस्कृति-संबंधी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here