News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 1, 2022

नवाचार प्रत्येक भारतीय के दैनिक कार्यों का हिस्सा है : डॉ. चिंतन वैष्णव ,मिशन निदेशक, अटल नवाचार मिशन

  एमआईईटी में अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर का उद्घाटन

एसीआईसी प्रधानमंत्री के विजन-वेस्ट टू वेल्थ के अनुरूप : सांसद राजेंद्र अग्रवाल



मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थान में पहला अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन अटल इन्नोवेशन मिशन के डायरेक्टर डॉ चिंतन वैष्णव और सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सीडीओ शशांक चौधरी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ  डॉ राजीव कुमार गुप्ता, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, एसीआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शाश्वत पाठक ने किया।

मिशन निदेशक, अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग डॉ. चिंतन वैष्णव ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थान में पहला अटल कम्यूनिटी इनोवेशन सेंटर है। इस सेंटर में ग्रासरूट इनोवेटर, यानी हमारे गांव, कस्बों, छोटेशहरों से जो छोटे-छोटे इनोवेशन हो रहे हैं, उनको प्रोत्साहन दिया जाएगा। उसके लिए एक इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में मेरठ में सेंटर शुरु किया है। इस स्कीम में 50 सेंटर खोलने का लक्ष्य है। नवाचार प्रत्येक भारतीय के दैनिक कार्यों का हिस्सा है इसलिए नवाचार को समर्थन और प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

इस मौके पर वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने बताया कि सेंटर से मेरठ मंडल के परिश्रमी, लगनशील एवं साहसी उद्यमियों, व्यवसायियों को लाभ मिलेगा जो अपने-अपने व्यवसाय को उचाईयों की ओर ले जाना चाहते हैं।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत 600 एमएमटी गैर-जीवाश्म बायोमास का उत्पादन करता है। अगर इसे ऊर्जा में परिवर्तित किया जाए तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में समृद्धि आ सकती है। हमारे अन्नदाता ऊर्जादाता बन सकते है। यह प्रधानमंत्री के विजन-वेस्ट टू वेल्थ के अनुरूप है। पेट्रोलियम और इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उद्यम नवाचार मिशन को समर्थन प्रदान करेंगे। एसीआईसी के समाधान छात्रों, शोधार्थियों और अन्य लोगों को प्रोत्साहन प्रदान करेंगे। एसीआईसी, नवाचार के लिए कार्यरत लोगों को बाजार और अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ेगा।

एसीआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शाश्वत पाठक ने कहा की अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर का मूल उद्देश्य कम्युनिटी इनोवेशन/ इन्नोवेटर्स को एक मंच प्रदान करना है,जिससे वह समाज की मुख्यधारा में आ सके और समाज के विकास में गति प्रदान कर सकें। इन इनोवेशन की विशेषता यह है कि यह वह संयुक्त राष्ट्र संघ के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल को पूरा करने के लिए अग्रसर है।











'' failed to upload. Invalid response: RpcError





'' failed to upload. Invalid response: RpcError












No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here