News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 22, 2023

महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का सफल समापन




मेरठ/मवाना महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन सफलता पूर्वक हुआ। कैंप का समापन कॉलेज चेयरमैन डा० प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक डा० मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार, जिला संगठन आयुक्त अमरदीप और बीएड विभागाध्यक्षा ज्योति त्यागी समेत स्काउट गाइड प्रशिक्षक सचिन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण और राष्ट्रगान गाकर किया गया। 

सर्वप्रथम स्काउट कॉलेज चेयरमैन डा० प्रवीण मित्तल ,निदेशक डा० मोहित यादव , रजिस्ट्रार संदीप कुमार, जिला संगठन आयुक्त अमरदीप और स्काउट गाइड प्रशिक्षक सचिन शर्मा व् सभी स्काउट गाइड द्वारा स्काउट गाइड के जनक ‘’बैडन पावेल’’ की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पर्पित किए गए।



प्रिशिक्षक सचिन शर्मा ने सभी स्काउट और गाइड को समापन दिवस पर भिन्न-भिन्न प्रकार के टेंट और उनको बनाने में बांस का प्रयोग ,स्काउट गाइड झंडे के लिए नियम और साथ ही  आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार जैसे महवत्पूर्ण बातों के बारे में बताया और सिखाया ।      

तदुपरांत स्काउट गाइड प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में सभी स्काउट और गाइड ने टोली अनुसार आपदा के समय में टेंट निर्माण कैसे किया जाए,  उसके बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की, फिर सभी ने अलग- अलग रस्सी बांध और बांस का उपयोग करके टेंट तैयार किए। इसके अलवा टेंट में क्या क्या जरूरी सामग्री हो सकती है,सभी को उसमे दर्शाया गया।



इस अवसर पर सभी स्काउट और गाइड द्वारा टोली के अनुसार बनाए गए टेंट और पाक कला के लिए  बछेंद्री पाल टोली ने प्रथम ,लाल बहादुर शास्त्री टोली ने द्वितीय और इन्दिरा गांधी टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं पाक कला में बछेंद्री पाल प्रथम ,लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय और सुभाष चंद्र बॉस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 टेंट और पाक कला में  प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली टोलियों को कॉलेज चेयरमैन, कॉलेज निदेशक और कॉलेज रजिस्ट्रार द्वारा मैडल और कॉलेज प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किय।

समापन के अवसर पर कॉलेज चेयरमैन डा० प्रवीण मित्तल ने सभी स्काउट और गाइड को उत्साहित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड एक आंदोलन है, जिसमे छात्र -छात्राओं में उच्च कोटि कि नैतिकता व् योग्यता का विकास किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन दो दिनों में आप सभी ने अलग तरह के सोपानो को सीखा जो आप सभी के लिए भविष्य में कारगर साबित होंगे।

कॉलेज निदेशक डा० मोहित यादव ने  भारत में स्काउट गाइड के  उद्धभव के बारे में सभी छात्र- छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स भारत का नेशनल स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन है। यह एक गैर-आधिकारिक संगठन है, स्काउटिंग की स्थापना भारत में 1909 में हुई थी, जबकि भारत में गाइडिंग की शुरुआत 1911 में हुई थी। स्काउटिंग एंड गाइडिंग लड़कों और लड़कियों के लाभ के लिए डिज़ाइन की गई है, जो जिम्मेदारी और भरोसेमंद प्रेम की भावना का प्रतीक और  युवाओं में विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर  व आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी स्काउट और गाइड को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सभी टेंट और पाक कला के लिए निरीक्षक की भूमिका कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार द्वारा निभाई गई ।

छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सभी टेंट और पाक कला के लिए निरीक्षक की भूमिका कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार द्वारा निभाई गई । 

स्काउट गाइड को सफल बनाने में बीएड विभागाध्यक्षा ज्योति त्यागी, पवन कुमार, शाहबाज़, विशाखा चहल ,नितिन कुमार नाग , अविनाश सिंह,विक्रम सिंह, इमरान,आनंद कुमार,संजीव कुमार और नीपा चौधरी का महत्पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here