News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 23, 2024

पीएम मोदी 25 को नवमतदाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित, भाजयुमो मेरठ साधेगी मतदाताओं से संपर्क



मेरठ। लोकसभा चुनाव से पहले भाजयुमो मेरठ 25 जनवरी को नव मतदाताओं का एक सम्मेलन करेगा। सम्मेलन में मेरठ जिले से 8 जगहों पर से 1000 नवमतदाता शामिल होंगे, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवाद करेंगे। मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर किनौनी एवं जिला प्रभारी काजल त्यागी द्वारा सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

जिला प्रभारी काजल त्यागी ने कहा, 25 जनवरी को पूरे भारत में नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। नमो नव मतदाता सम्मेलन को प्रधानमंत्री फर्स्ट टाइम वोटर से सीधा संवाद करेंगे। मेरठ जिले से 8 जगहों पर से 1000 नवमतदाता शामिल होंगे।

जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर किनौनी ने कहा की सम्मेलन में ज़िले में 18 से 25 वर्ष की आयु के कम से कम 1000 नवमतदाता जो अबकी लोकसभा चुनाव में प्रथम बार वोट करेंगे इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। जिले के आठ स्थानों पर वर्चुअल संवाद के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे। नव मतदाता ऊर्जा से भरपूर होते हैं। उसकी ऊर्जा प्रवाह को सही दिशा देकर उसका इस्तेमाल राष्ट्र विकास में करना चाहिए। इसके लिए नव मतदाता को सही मार्गदर्शन करना जरूरी है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here