News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 17, 2024

युवा नव मतदाता ही बनेगा भारत का भाग्य विधाता : सांसद दार्जिलिंग राजू बिस्टा



मेरठ। एमआईईटी में इलेक्टोरल क्लब और भाजयुमो मेरठ द्वारा ‘नमो नवमतदाता’ अभियान के तहत छात्रों के साथ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री भाजयुमो और सांसद दार्जिलिंग राजू बिस्टा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजयुमो सुखविंदर सोम,जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर किनौनी,एमआईईटी निदेशक डॉ बृजेश सिंह,मीडिया हेड अजय चौधरी, डॉ हनी तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सांसद दार्जिलिंग राजू बिस्टा ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में युवाओं की बड़ी भूमिका होती है। सभी को वोट देने का अधिकार प्राप्त है, हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक और लालच देने वाले विज्ञापनों से बचना चाहिए।  उन्होंने कहा की युवा नव मतदाता ही  भारत का भाग्य विधाता है 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर किनौनी ने कहा कि युवाओं का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है। युवाओ को अपने जिम्मेदारी और दायित्वों को समझने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री अनुज कश्यप,आर्यन त्यागी,महेंद्र यादव,वीनस शर्मा,काजल त्यागी,प्रवीण,महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाह,अखिल गौतम मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here