News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 16, 2024

स्टार्टअप दिवस/ आज का युवा बन रहा है उद्यमी : राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर

 एमआईईटी में स्टार्टअप दिवस के अवसर पर स्टार्टअप उत्सव में प्रदर्शनी का आयोजन 

मेरठ। एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम द्वारा स्टार्टअप दिवस के अवसर पर स्टार्टअप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमआईईटी इन्क्यूबेशन फोरम के 50 से अधिक स्टार्टअप और 10 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। 

स्टार्टअप उत्सव प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार, चेयरमैन एमआईईटी विष्णु सरन,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,सीईओ इनक्यूबेशन फोरम रेहान अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में लगे सभी स्टार्टअप  एवं स्वयं सहायता समूह के स्टॉल पर जाकर अतिथियों ने अवलोकन किया।

ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवा अब नौकरी करने के बजाय रोजगार देने की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार की स्टार्टअप निति के माध्यम से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के कारण राज्य में स्टार्टअप बढ़े हैं और युवा स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू कर न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि प्रदेश व देश की आर्थिक प्रगति में भी सहयोग कर रहे हैं। इन स्टार्टअप के माध्यम से युवा आज नौकरी मांगने वालों की बजाय नौकरी देने वाले बन रहे हैं। उन्होंने कहा की युवाओं से देश है, युवाओं से भविष्य है। सुनहरे भारत की नींव एक शिक्षित, कुशल व सक्षम युवा है। आज का युवा सजग भी है। आज का युवा जागरूक भी है। आज का युवा उद्यमी भी है।

उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्टार्टअप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। स्टार्टअप इंडिया योजना का उद्देश्य देश में नवाचार और स्टार्टअप के पोषण के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम का निर्माण करना है जो स्थायी आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। ताकि, भारतीय स्टार्टअप अपने पंखों को दूर-दूर तक फैला सकें।

इस दौरान अतिथियों ने सभी स्टार्टअप एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सबरंग इवेंट्स के संस्थापक वाजिद मेरठी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ स्वप्न सुमन, स्वयंसेविका परिधि अग्रवाल, रेहान अहमद, आशीष, अजय चौधरी, अखिल गौतम, मनोज अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here