News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, July 26, 2024

मेरठ उद्यमी फाउंडेशन और एचपी इंडिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में मेरठ उद्यमी फाउंडेशन और एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। जिसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल प्रिंटिंग और सतत पैकेजिंग प्रथाओं को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर डॉ माधुरी गुप्ता, सीईओ, मेरठ उद्यमी फाउंडेशन, और आशीष वासुदेव, ब्रांड इनोवेशन और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एचपी इंडिगो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस दौरान आशीष वासुदेव ने एचपी के आकर्षक पैकेजिंग विकल्पों पर एक व्यापक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे नवाचारी डिजाइन और लागत प्रभावी डिजिटल प्रिंटिंग छोटे व्यवसायों की बाजार अपील और बिक्री को बढ़ा सकते हैं। एफपीओ, स्वयं सहायता समूह और विभिन्न स्टार्टअप्स के सदस्यों ने इस मॉडल में गहरी रुचि दिखाई और अपने व्यवसायों में इन नई तकनीकों को लागू करने के तरीकों पर चर्चा की।

आशीष वासुदेव ने कहा नवाचारी पैकेजिंग न केवल सौंदर्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक मजबूत ब्रांड पहचान बनाने में भी मदद करती है। डॉ माधुरी गुप्ता ने इस साझेदारी के महत्व पर जोर देते हुए कहा, यह सहयोग हमारे समुदाय में छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here