News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 30, 2024

उपज पत्रकार संगठन ने कावड़ सेवा शिविर में की भोलो की सेवा

कावड़ सेवा शिविर निस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवा है-अजय चौधरी



मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 मेरठ बाईपास रोड पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट उपज पत्रकार संगठन द्वारा कावड़ सेवा शिविर में भोले की सेवा की। उपज संगठन के महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा और संगठन महामंत्री राजू शर्मा द्वारा विशाल कावड़ सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमें हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिवभक्त भोलो को स्वच्छ भोजन, विश्राम और स्नान की उत्तम व्यवस्था है। 
उपज पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला सचिव विकास गुप्ता, जिला सलाहकार संजय वर्मा, पत्रकार लोकेश कुमार, अखिल गौतम, अनिल यादव, अभिलाष, मनोज कुमार, राहुल राणा आदि पत्रकारों ने शिव भक्त भोलो को प्रसाद ग्रहण करवाया। हरिद्वार से सुंदर कावड़ और जल लेकर आ रहे भोलो को उपज पत्रकार संगठन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी पत्रकारों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
उपज पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कावड़ शिविरों में निस्वार्थ भाव से सेवा करने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं। सभी कांवड़िए शिव के रूप ही हैं जिनकी सेवा सभी सेवादार शिव का रूप मानकर ही उनकी सेवा करते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here