News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, August 30, 2024

जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ और गोमती रिवर फ्रंट पर पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ

 मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के स्टार्टअप एलोटर की ट्राई-साइकिल को मिल रही जबरदस्त लोकप्रियता

मेरठ। लखनऊ में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सतत शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, जनेश्वर मिश्र पार्क और गोमती रिवर फ्रंट पर पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन लखनऊ की डिविजनल कमिश्नर डॉ रोशन जैकब और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन प्रथमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनेश्वर मिश्र पार्क जो 376 एकड़ में फैला हुआ है और एशिया का सबसे बड़ा पार्क है, तथा 15 किलोमीटर लंबे गोमती रिवर फ्रंट पर 100 साइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। यह पहल मेरठ स्थित स्टार्टअप 'एलोटर' द्वारा की गई है, जिसने भारत की पहली स्टैंड अप ट्राइक विकसित की है। यह सेल्फ बैलेंस्ड ट्राइसिकल न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से उत्कृष्ट है, बल्कि पर्यावरण अनुकूल परिवहन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है।

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस पहल की सराहना करते हुए एलोटर को अपने साथ काम करने का अवसर प्रदान किया है। पार्क के गेट नंबर 1, 2, मेन चौराहा, और किड्स प्ले एरिया जैसे प्रमुख स्थानों पर साइकिल स्टैंड बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक पर 20 साइकिलें रखी जा सकती हैं।

मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की मेंटरशिप में विकसित इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य नागरिकों को साइकिलिंग के माध्यम से एक स्वस्थ और स्वच्छ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है। यह परियोजना लखनऊ की स्मार्ट सिटी पहल के अंतर्गत सतत परिवहन के साधनों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर डॉक्टर रोशन जैकब ने कहा यह प्रोजेक्ट न केवल लखनऊ की परिवहन व्यवस्था में सुधार लाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। वहीं श्री प्रथमेश कुमार ने कहा हम इस अभिनव परियोजना का समर्थन करते हैं और इसे सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

इस परियोजना के माध्यम से लखनऊ शहर में हरित और स्वच्छ परिवहन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here